भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है, बता दें कि एक बार फिर एमपी में कोरोना संक्रमितों की और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ गई है, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया है, इस बीच अब आदेश जारी हुए हैं कि, मध्यप्रदेश के लॉकडाउन वाले इलाकों में शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे।
MP शासन गृह विभाग द्वारा आदेश जारी :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने की दृष्टि से रोकथाम, सावधानी के लिए दिशा निर्देशों के साथ आदेश जारी किया है, मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जारी उक्त निर्देशों के आधार पर जिन जिलों में लॉकडाउन है वहां मदिरा दुकानों तथा सभी प्रकार के बार बंद रहेंगे।
लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी शराब की दुकानें :
बता दें कि अब लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश के कई जिलों में बार और शराब की दुकानें बंद रहेंगी वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे में दुकानों के ठेकेदारों को नुकसान की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार देगी, ये दुकानें जितने दिन बंद रहेगी उतने दिन की क्षतिपूर्ति मिलेगी, ये राहत ठेकेदार द्वारा जमा की गई वार्षिक मूल्य की राशि में से दी जायेगी।
बताते चलें कि कल ही सीएम ने बैठक के बाद कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया और इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित कई शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। बता दें कि कोरोना महामारी की रोकथाम के क्रम में बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन निरंतर रहेगा वहीं बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी ज़िलों और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक लाॅकडाउन रहेगा, इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे लाॅकडाउन निरंतर रहेगा।
MP में तमाम कोशिशों के बावजूद भी नहीं रुक रहा 'कोरोना का कहर'
राज्य में "कोरोना का कहर" तमाम कोशिशों के बावजूद भी नहीं रुक रहा है प्रदेश में अब कोरोना वायरस में भयानक रूप ले चुका है। प्रदेशभर में कोने-कोने में कोरोना महामारी का हाहाकार जबरदस्त है, बता दें कि ये वायरस बड़ी तादाद में लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बम्पर बढ़त हो रही है। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते मामले को लेकर लापरवाही का ही परिणाम है कि रोजाना तेजी से नए मरीज मिल रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।