मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रामराजा दरबार, दर्शन कर की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी जिले के ओरछा में श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए। उन्होंने जनदर्शन से पहले मंदिर पहुंचकर श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने ओरछा में श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए।
मुख्यमंत्री ने ओरछा में श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए।Prashant soni
Published on
Updated on
2 min read

ओरछा, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को ओरछा पहुंचे। जहां भाजपा पदाधिकारियों एवम प्रसाशनिक अधिकारियों ने हेलीपेड पर स्वागत किया। हेलीपेड से मुख्यमंत्री सीधे रामराजा सरकार के दरबार में पहुंचे जहां पूजा अर्चना कर मन्दिर के बाहर कार्यकर्ताओं एवम पत्रकारों से रूबरू हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने रामराजा सरकार से कोरोना से परेशान देश एवं प्रदेश की जनता को निजात दिलाने एवं देश प्रदेश को समृद्धशाली बनाने की प्रार्थना की। ओरछा में अगले सत्र से महाविद्यालय चालू करने की भी घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी जिले के ओरछा में श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए। उन्होंने जनदर्शन से पहले मंदिर पहुंचकर श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज राम राजा सरकार के दर्शन करके राधाष्टमी के दिन हम जनदर्शन प्रारंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भगवान रामराजा के दर्शन और उनसे यही प्रार्थना की कि मध्यप्रदेश की जनता सुखी हो, सबका मंगल हो। सबका कल्याण हो सब निरोग हों। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी पूरी तरह से समाप्त हो जाए और फिर हम विकास के पथ पर प्रदेश को तेजी से आगे ले जाकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बना पाएं।

मुख्यमंत्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीयजनों की मांग पर अगले शिक्षण सत्र से ओरछा में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए हुए हैं, मुख्यमंत्री श्री रामराजा की पूजा अर्चना के बाद जनदर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से मोहनगढ़ के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर लोकनिर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, अखलेश अयाची, जनप्रतिनिधि, सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला, आईजी अनिल शर्मा, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी तथा एसपी टीएस विद्यार्थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह डावर अपर कलेक्टर एसके अहिरवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आवास भष्टाचार की शिकायत पर नपा सीएमओ उपयंत्री को सस्पैंड के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के नगरीय क्षेत्र जेरोन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा किए जेरोन में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता की जानकारी मिली व शिकायत पर उन्होंने पूर्व सीएमओ उमाशंकर मिश्रा एव इंजीनियर अभिषेक राजपूत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया साथ ही संबंधित अधिकारियों की अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जांच के निर्देश कमिश्नर सागर को दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com