रतलाम: मौसम ने बदली अचानक करवट, आगर मालवा में संतरे की फ़सल बर्बाद

रतलाम, मध्यप्रदेश। अचानक मौसम के करवट बदलने से बहुत तेज बारिश-ओलावृष्टि हुई। जिससे छोटा नागपुर के नाम से विख्यात मध्यप्रदेश के आगर मालवा में सैकड़ो बीघा संतरे की फ़सल बर्बाद हो गई है।
रतलाम: मौसम ने बदली अचानक करवट, आगर मालवा मे संतरे की फ़सल बर्बाद
रतलाम: मौसम ने बदली अचानक करवट, आगर मालवा मे संतरे की फ़सल बर्बादKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • कल देर रात मौसम ने बदली अचानक करवट

  • तेज बारिश के साथ गिरे ओले

  • आगर मालवा में संतरे की फ़सल बर्बाद

  • हुआ लाखों का नुक़सान

  • नहीं आया देखने कोई विभाग

राज एक्सप्रेस। अचानक मौसम के करवट बदल लेने से छोटा नागपुर के नाम से विख्यात मध्यप्रदेश के आगर मालवा में सैकड़ों बीघा संतरे की फ़सल बर्बाद हो गई है। कल रात हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। जिसके चलते वहां के किसान काफी परेशान है।

युवा किसान ने बताया :

आगर ज़िले में संतरे की फ़सल के नुक़सान के संबंध में बातचीत करने पर युवा किसान विकास पाटीदार ने बताया कि, देर रात गिरे ओलों के साथ तेज बारिश ने फैसले ख़राब करके किसानों को लाखों का नुक़सान कर दिया है। कुछ किसानों ने खेत की फ़सल ठेके पर दी थी रात में बारिश के साथ ओला वृष्टि के बाद से फ़सल को ठेके पर लेने वाले व्यापारी ग़ायब हो गए हैं।

खुद भी उठा रहे नुकसान :

जिले के युवा किसान विकास पाटीदार से बातचीत करने पर पता चला कि, उन्हें भी इस बारिश और ओलावृष्टि से फसल में नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि, वो खुद भी अपनी फसल में 20 बीघा का नुक़सान झेल रहे हैं। विकास पाटीदार ने इस संबंध में कहा संतरे की फ़सल का रकबा सैकड़ों बीघा है, जहां-जहां फ़सल बर्बाद हुई है और इस नुकसान के चलते किसानों को लाखों रुपये का का नुकसान होना निश्चित हो गया है।

नहीं आया देखने कोई विभाग :

विकास ने आगे बताया कि, सुबह जानकारी देने के बाबजूद 11 बजे तक भी कृषि विभाग या किसी अन्य विभाग से कोई भी व्यक्ति फ़सल की स्थिति देखने और हुए नुकसान की जानकारी लेने तक नहीं आया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com