मध्यप्रदेश के 27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश की चेतावनी
राज एक्सप्रेस। प्रदेशभर जहां एक तरफ कोरोना का कहर है तो वहीं दूसरी तरफ में अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर पूरे प्रदेश में नज़र आ रहा है। तूफान के प्रभाव के कारण मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार देर शाम से तेज़ हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अलगे 24 घंटो के लिए फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने जहां पहले प्रदेश के 18 जिलों में अलर्ट जारी किया गया था,। वहीं अब 27 जिलों में अधिक बारिश और कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दे दी गई है। मप्र में तेज हवाओं के साथ 4 और 5 जून को भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के भोपाल, विदिशा, सागर, रायसेन, सीहोर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, छतरपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास और अशोकनगर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग का मानना है कि इस तूफान का असर उज्जैन और इंदौर संभाग में ज्यादा होगा। विभाग ने तेज हवा चलने की संभावना जताई है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं, तेज हवाओं के चलते पेड़ गिरने की आशंका भी जताई गई है। ऐसे में सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।