MIC के संकल्प पर विपक्ष मांगेगा परिषद से जवाब - कांग्रेस पार्षदों को एकजुट रहने की ताकीद, परिषद बैठक आज
भोपाल। महापौर मालती राय की मैयर इन कौंसिल के संकल्प पास करने के मामले में परिषद में विपक्ष दल के कांग्रेसी पार्षद जवाब मांगेगे। शनिवार को आयोजित होने वाली परिषद बैठक की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। बैठक में विपक्ष जो मुद्दे रखेगा, उसको समर्थन देने और एकजुटता के साथ जवाब मांगने की रणनीति विपक्ष ने बनाई है, हालांकि परिषद बैठक में ही पता चलेगा कि विपक्ष के मुद्दे कितनी देर टिकेंगे और सदन में इन आरोपों का जवाब मिलता है या नहीं?
शनिवार को आईएसबीटी स्थित हॉल में नगर निगम परिषद की बैठक आयोजित होने जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में कौन से प्रस्ताव आएंगे? इसकी सूचना का एजेंडा परिषद ने सभी पार्षदों को भेज दिया है। परिषद के कार्यकाल को 9 महीने हो गए हैं। पिछली बैठकों की तरह इस बार भी शहर की जनता से जुड़ा कोई मुद्दा परिषद में नहीं आएगा। एजेंडे में सिर्फ नाम बदलने के प्रस्ताव हैं। इसको लेकर विपक्ष आक्रमक हो गया है। ए क दिन पहले गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर महापौर मालती राय की मैयर इन कौंसिल के लिए गए निर्णयों पर सवाल उठाया था। अब इस मामले को परिषद में उठाया जाएगा।
जब नाम ही बदलना है तो 10 लाख खर्च क्यों?
शनिवार को आयोजित होने वाली परिषद बैठक में स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में स्थित प्लाट नंबर 91 में विकसित पार्क का नाम साहित्यकार पार्क रखने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसकी घोषणा मंत्री विश्वास सारंग ने की थी। जबकि दूसरा प्रस्ताव जापान में अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले एकमात्र भारतीय चित्रकार स्व. सचिदा नागदेव थे। इनके नाम पर चेतक ब्रिज चौराहा वार्ड कार्यालय से ए-8 कस्तूरबा नगर तक की सड़क का नाम चित्रकार सचिदा नागदेव मार्ग रखने का प्रस्ताव आएगा। इन प्रस्तावों को लेकर सीनियर कांग्रेस पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान ने कहा है कि परिषद में 10 लाख रूपए खर्च सिर्फ नामकरण के प्रस्ताव आ रहे हैं। जब नामकरण ही करना है तो 10 लाख खर्च क्यों? एमआईसी ही इसे पास कर दे, हमारी जरूरत क्या है।
विपक्ष के रहेंगे यह मुद्दे
परिषद बैठक में विपक्षी दल पार्षद निधि की राशि तीन किश्तों में मिलने सहित सभी प्रस्ताव एमआईसी में पास होने का विरोध करेगा। कांग्रेस पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अब परिषद बैठक में शहर का कोई मुद नहीं आ रहा। इसलिए विपक्ष पार्षद निधि की राशि किश्तों में मिलने को लेकर परिषद से जवाब मांगेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।