'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' रोडमैप का एक प्रमुख स्तंभ स्वास्थ्य है- सीएम शिवराज
भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में NHM भवन का उद्घाटन करने पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी का पूरी तरह से समापन करना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन का दुनिया का सबसे बड़ा अभियान 16 जनवरी को प्रारंभ हो रहा है। हम सबको मिलकर ये पूरा करना है। मुझे विश्वास है हम सब मप्र में टीकाकरण के अभियान को सफल करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी मैन ऑफ आइडियाज हैं। एक मंत्र उन्होंने दिया है आत्मनिर्भर भारत। जिस दिन उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की बात की, मैंने तय किया आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश तैयार करना है। हम टारगेट करें कि मेडिकल कॉलेज से जुड़े जितने अस्पताल हैं व जिला अस्पताल हैं उनमें स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करें। अभी भी बड़ी आबादी सरकारी अस्पतालों पर निर्भर है। स्वास्थ्य सुविधाएं आम आदमी की पहुंच तक लानी हैं।
सीएम ने आगे कहा कि हम जिला चिकित्सालयों को आदर्श बनाएंगे। शासकीय चिकित्सालयों के साथ आयुष्मान योजना से पंजीकृत अस्पतालों में गरीबों को सारी सुविधायें देने के लिये हमें मिशन मोड में काम करना होगा। अस्पतालों में सीटी स्कैन, एमआरआई, पैथोलॉजी टेस्ट जैसी सारी सुविधाएं सुनिश्चित करनी हैं। डायलिसिस व्यवस्था भी सरकारी अस्पतालों में मजबूत होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स के पद बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं। मेडिकल काॅलेज की संख्या भी तेजी से बढ़ानी है। अभियान चलाकर इन पदों को हम भरें। मापदंडों के अनुरूप शासकीय चिकित्सकीय संस्थायें पूरे प्रदेश में उपलब्ध हों ये हमारी प्रथामिकता है। विभाग इस प्राथमिकता को भी पूरा करने का प्रयास करे। आईएमआर, एमएमआर इसके लिए बेहतर कार्ययोजना, रोडमैप बनाना होगा और उस पर चलकर उस रोडमैप को पूरा करना होगा आईएमआर, एमएमआर, कब तक हम कहेंगे कि हमारी स्थिति खराब है। मप्र में एक आदर्श स्थिति पैदा करेंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप का एक प्रमुख स्तंभ स्वास्थ्य है। इसके अलावा शिक्षा, अर्थव्यवस्था, रोजगार भी है। लेकिन स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।