भोपाल, मध्य प्रदेश। भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भोपाल जिले में 48 पॉजिटिव मरीज मिले। इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज की एक डॉक्टर सहित सीआरपीएफ बंगरिया में रहने वाले तीन जवान शामिल हैं। महामाई का बाग क्षेत्र के गली नंबर 3 में फि र से 4 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये मरीज दो परिवारों के हैं। बाग क्षेत्र में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 25 तक पहुंच गई है। बीते तीन दिनों मेें इस क्षेत्र में 20 मरीज निकले हैं। बैरागढ़ क्षेत्र में अब तेजी से संक्रमण फैलने लगा है। शनिवार को भी 4 संक्रमित निकले हैं, वहीं गांधी नगर में एक ही परिवार के दो पॉजिटिव निकले हैं। बैरागढ़ क्षेत्र में एक 14 साल की एक लड़की संक्रमित निकली है। यह सेवा सदन हॉस्पिटल से आगे की गली में रहती है। सेवा सदन हॉस्पिटल प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि की है। इधर, मेनिट कॉलेज में भी दो संक्रमित निकले हैं।
चिरायु के वार्ड नंबर 7 में नहीं मिल रहा इलाज :
45 आर्चेड कोलार के मकान नंबर 81 में रहने वाली एक महिला और उनकी छोटी बच्ची संक्रमित निकले हैं। महिला ने बताया कि उनके पति की कोटरा सुल्तानाबाद में इलेक्ट्रिानिक और इलेक्ट्रिशियन की दुकान है। दो दिन पहले वे संक्रमित निकले थे। अब हम दोनों संक्रमित निकल गए हैं। वे दोनों चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। महिला ने बताया कि अस्पताल के वार्ड नंबर 7 में भर्ती किया गया है वहां देखरेख नहीं की जा रही है। वार्ड के बाहर खासा अंधेरा है और मच्छर भी काट रहे हैं। वार्ड में जगह जगह कचरा पड़ा है। ऐसे में कोरोना से तो मुक्त नहीं होंगे लेकिन चिकनगुनिया, मलेरिया या डेंगू के शिकार जरूर हो जाएंगे।
जहांगीराबाद में निकला एक संक्रमित :
जहांगीराबाद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। शुक्रवार को भी एक मरीज निकला है। अब इस क्षेत्र में कुल 73 मरीज ही शेष बचे हैं। इनमें से आधे से अधिक मरीज आगामी 5 दिनों में डिस्चार्ज होने वाले हैं।
इन क्षेत्रों में भी मिले हैं पॉजिटिव मरीज :
ईदगाह हिल्स, संस्कृत पाठशाला, पुराना कांग्रेस नगर, सांई बाबा नगर 11 नंबर स्टॉफ, 60 अपार्टमेंट शाहजहांनाबाद, कल्पना नगर, 60 क्वार्टर पिपलानी, शहीद नगर, सुरूचि नगर, न्यू सबरी नगर, शारदा नगर नारियलखेड़ा, शिवाजी नगर, बागमुगालिया, सुदामा नगर क्षेत्र में एक-एक तथा मेडिकल स्ट्रीट बाल विहार रोड तथा चौकी इमामवाड़ा में 3.3 मरीज मिले हैं। इसके अतिरिक्त न्यू अशोका गार्डन क्षेत्र में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।