World Blood Donor Day पर CM ने कहा- रक्तदान कीजिए, इससे दूसरों को जिंदगी और आपको सच्ची खुशी मिलेगी
World Blood Donor Day 2023: रक्तदान 'जीवनदान' आज विश्व रक्तदाता दिवस है, हर साल पूरी दुनिया में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है, जिसका मकसद लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर नेता ट्वीट कर सभी देश-प्रदेशवासियों, को 'विश्व रक्तदाता दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे है।
बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है। रक्तदान को महादान माना जाता है, क्योंकि यह किसी की जिंदगी बचा सकता है। साथ ही अगर आप रक्तदान करते हैं तो यह आपके लिए भी काफी लाभकारी है।
हर साल 14 जून को वैश्विक स्तर पर रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है।
जिसका उद्देश्य सुरक्षित रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वैच्छिक रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट करना है।
'विश्व रक्तदाता दिवस' पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-
'विश्व रक्तदाता दिवस' पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- रक्तदान कीजिए, इससे दूसरों को ज़िन्दगी और आपको सच्ची खुशी मिलेगी, World Blood DonorDay पर संकल्प लीजिए कि यह पुनीत कार्य वर्ष में दो बार स्वयं अवश्य करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट:
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट लिखा- रक्तदान एक स्वास्थ्यवर्धक प्रक्रिया है। यह जरूरतमंदों को जीवनदान देने के साथ ही रक्तदाता को भी समय रहते कई बीमारियों से आगाह कर देता है, आज विश्व रक्तदान दिवस पर आइए हम सभी एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए रक्तदान करें एवं अधिक-से-अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित भी करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।