भोपाल, मध्यप्रदेश। आज देश की प्रथम महिला विदेशमंत्री, सादगी और सौम्यता की पर्याय सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की पुण्यतिथि है, बता दें कि आज के दिन ही (6 अगस्त) को सुषमा स्वराज का निधन हुआ था, मध्यप्रदेश के सीएम समेत इन नेताओं ने सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर CM चौहान ने उन्हें किया याद :
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज बहन सुषमा स्वराज बहुत याद आ रही हैं, हम सबको छोड़कर गए आज दो साल बीत गए, लेकिन हमेशा यही लगता है कि वे हमारे बीच हैं। उनकी स्नेहिल छवि आज भी आंखों के सामने है। दीदी ने समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए जो कार्य किए, उसके लिए वे सदैव याद आयेंगी। पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!
देश की प्रथम महिला विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, आप अपनी मृदुभाषिता और ओजस्वी वक्तव्य के लिए सदैव स्मरण की जाएंगी। आपके राष्ट्रवादी विचार हमेशा भारतवासियों को देशप्रेम के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
CM चौहान ने कहा
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा "एक दूसरे पर दोषारोपण करके किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता बल्कि एकमत होकर ही होता है।" -सुषमा स्वराज
पूर्व विदेश मंत्री, ओजस्वी वक्ता श्रद्धेय SushmaSwaraj की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। आपके सिद्धांत और विचार जीवनभर हम सभी के लिए प्रेरणादायी रहेंगे।
स्वराज की पुण्यतिथि पर मंत्री सारंग ने दी श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर भारतीय संस्कृति की पर्याय, मृदुभाषी एवं ओजस्वी वक्ता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सर्वप्रिय, पद्म विभूषण सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
वीडी शर्मा ने भी किया ट्वीट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री, ओजस्वी वक्ता, लोकप्रिय राजनीतिज्ञ, पूर्व विदेश मंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीमती सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
आपको बताते चलें कि बीजेपी की पूर्व दिग्गज नेता सुषमा स्वराज की दूसरी पुण्यतिथि है। 6 अगस्त 2019 को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। सुषमा की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर कई नेताओं ने उन्हें याद किया। राजनीति में अपने रिकॉर्ड कायम करने वाली महिला सुषमा स्वराज शालीनता, सक्रियता और भाषण शैली ही उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाती थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।