सीएम ने पत्नी साधना के साथ निवास पर स्थापित की गुड़ी
सीएम ने पत्नी साधना के साथ निवास पर स्थापित की गुड़ीSocial Media

गुड़ी पड़वा के अवसर पर सीएम ने पत्नी साधना के साथ निवास पर स्थापित की गुड़ी

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज से नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही हिंदू धर्म का नया साल शुरू हो गया है, गुडीपड़वा पर्व पर सीएम ने निवास में गुड़ी स्थापित कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि, कल्याण की कामना की।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज से नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही हिंदू धर्म का नया साल शुरू हो गया है। गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) पूरे भारत में 'हिंदू नव वर्ष' के रूप में मनाया जाता है। इस साल 2 अप्रैल 2022 को गुड़ी पड़वा है। बता दें, मध्य प्रदेश में चैत्र नवरात्र और गुड़ी पड़वा पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

सीएम ने पत्नी साधना सिंह के साथ गुड़ी स्थापित की :

मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पत्नी साधना सिंह के साथ गुड़ी पड़वा के पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में गुड़ी स्थापित की। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- ।। गुढीपाडव्याच्या आणि नववर्षाच्या हार्दिक शुभेच्छा ।। नववर्ष एवं गुडीपड़वा पर्व पर निवास में गुड़ी स्थापित कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि, कल्याण की कामना की। प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे, नागरिकों का कल्याण हो, यही प्रार्थना है।

इन मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का लगा तांता

बताते चलें कि, कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप शांत होने से दो साल बाद मंदिरों में नवरात्र के मौके पर भरपूर रौनक नजर आ रही है। मध्यप्रदेश में श्रद्धालु भी उत्‍साहपूर्वक मातारानी की भक्‍ति में लीन हैं। घरों से उपवास रखने वाले लोग माता रानी को जल अर्पित करने जा रहे हैं। शहर के जय भवानी मंदिर सोमवारा, मां कालका मंदिर तलैया, मां पहाड़ा वाली मंदिर, मां कालका मंदिर चूना भट्टी, माता मंदिर सहित सभी प्रमुख दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। माता रानी की पूजा-अर्चना की जा रही है।

  • सुबह सात बजे मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर में मां भगवती का श्री सूक्त से अभिषेक किया गया।

  • करुणाधाम आश्रम में आज नवरात्र के पहले दिन शाम 7:30 बजे महा आरती का आयोजन किया गया है।

  • शहर के टीटी नगर में स्‍थित माता मंदिर में मां दुर्गा का श्रृंगार किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com