सीधी पेशाब कांड पर गृह मंत्री ने कहा- पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा, आरोपी के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
सीधी पेशाब कांड: प्रवेश शुक्ला द्वारा एक व्यक्ति पर पेशाब करने के वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है। कांग्रेस के हिसाब से बुलडोजर नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा।
मामले में गृह मंत्री ने आज संवाददाताओं को बताया कि, मामले में मुख्यमंत्री शिवराज ने आरोपी के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश दिए थे। उसे कल रात गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका कृत्य बहुत घृणित था। उसके द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलेगा। उन्होंने कहा कि सीधी मामले में पुलिस ने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की? यह भी जांच के बिंदुओं में शामिल है। इसी बीच सीधी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी प्रवेश शुक्ला को रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर बहरी थाना लाया गया है। आरोपी के साथ पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।
सीधी मामले का आरोपी गिरफ्तार, शिवराज के एनएसए के निर्देश
बता दें, मध्यप्रदेश के सीधी जिले के एक वायरल वीडियो के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज के आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के निर्देश के कुछ घंटे बाद पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गृहमंत्री ने इन मुद्दों पर भी जारी किया बयान:
इसके अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए बताया कि, नरसिंहपुर मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, गुना में राजू ग्वाल हत्याकांड में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों के अतिक्रमण पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। इंदौर के बाणगंगा में धर्मांतरण के मामले में आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।