पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि
पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि Social Media

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के रचनाकार पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर मप्र के नेताओं का नमन संदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश। राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाले मान, सम्मान व गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के निर्माता पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर कई नेता उन्हें याद कर ट्विटर पर नमन कर रहे हैं।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। इसे पिंगली वेंकैया (Pingali Venkayya) ने डिजाइन किया था, पिंगली वेंकैया का निधन आज ही के दिन (4 जुलाई, 1963)को हुआ था। राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाले मान, सम्मान व गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के निर्माता, महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर कई नेता उन्हें याद कर ट्विटर पर नमन कर रहे हैं।

पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी विनम्र श्रद्धांजलि :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने संदेश में लिखा है कि, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अभिकल्पक, श्रद्धेय Pingali Venkayya जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्र के करोड़ों भारतीयों के विविध विचारों को ध्वज के तीन रंगों में समेटकर राष्ट्रीयता के एक ही रंग में रंग देने वाले महान सपूत सदैव हमारे हृदय में रहेंगे।

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अभिकल्पक,महान स्वतंत्रता सेनानी एवं कृषि वैज्ञानिक पिंगली वेंकैया जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन। शौर्य और सम्मान का प्रतीक तिरंगा राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोता है। इस अनमोल भेंट के लिए भारतवासी सदैव आपके कृतज्ञ रहेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने उन्हे याद किया, नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की डिजाइन तैयार कर राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाले स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद श्रद्धेय पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर सादर नमन।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट:

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अभिकल्पक, कृषि वैज्ञानिक परमपूज्य पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। माँ भारती के गौरव का प्रतीक, हमारे प्राणों से प्यारा तिरंगा सदैव हम सबको एकता, अखण्डता और सौहार्द के सूत्र में पिरोकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com