अरुण जेटली की पुण्यतिथि
अरुण जेटली की पुण्यतिथिSocial Media

अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर सीएम ने कहा- "सच्चे राष्ट्र सेवक तथा मित्र के रूप में वह सदैव याद किए जाएंगे"

Arun Jaitley Death Anniversary: स्व.अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सीएम ने कहा- उनके चिंतन की तर्कशुद्धता और तर्कसिद्धता अद्भुत थी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज BJP के दिग्गज नेता अरुण जेटली की पुण्यतिथि

  • अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा

  • इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी

Arun Jaitley Death Anniversary: आज की तारीख (24 अगस्‍त) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली इस दुनिया को अलविदा कह चले थे। ऐसे में आज अरुण जेटली की पुण्यतिथि के मौके पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

स्व.अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ: CM

अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री स्व.अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ, उनके चिंतन की तर्कशुद्धता और तर्कसिद्धता अद्भुत थी। सच्चे राष्ट्र सेवक तथा मित्र के रूप में वह सदैव याद किए जाएंगे।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट:

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट कर लिखा- पूर्व वित्त मंत्री, कुशल संगठनकर्ता, प्रखर वक्ता, 'पद्म विभूषण' अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन, भारत के विकास हेतु आपके चिरस्मरणीय योगदान हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

भारत के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं राजनेता थे अरुण जेटली

बताते चलें कि, अरुण जेटली भारत के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं राजनेता थे। वे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री थे।

अरूण जेटली का निधन सन 2019 में 24 अगस्त को हुआ था, कैंसर से पीड़ित अरुण जेटली जी दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे थे, हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद भी उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई थी वह कुछ दिनों तक ICU में भी रहे थे और 66 साल की आयु में उन्‍होंने अंतिम सांस ली थी। अरुण जेटली भारतीय राजनीति में काफी सक्रिय था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com