Pingali Venkayya Birth Anniversary 2023
Pingali Venkayya Birth Anniversary 2023Social Media

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के रचनाकार Pingali Venkayya की जयंती पर सीएम समेत इन नेताओं का नमन संदेश

Pingali Venkayya Birth Anniversary 2023: राष्ट्रीय ध्वज को स्वरूपित करने वाले ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है।
Published on

हाइलाइट्स

  • आज महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. पिंगली वेंकैया की जयंती है

  • पिंगली वेंकैया की जयंती पर CM शिवराज ने किया याद

  • सीएम शिवराज ने पिंगली वेंकैया की जयंती पर किया कोटि-कोटि नमन

Pingali Venkayya Birth Anniversary 2023: आज भारत के राष्ट्रीय ध्वज की रूपरेखा तैयार करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. पिंगली वेंकैया की जयंती है। पिंगली वेंकैया जी द्वारा अभिकल्पित तिरंगा आज भारत के गौरव, अखंडता व शक्ति का परिचायक है। इस तिरंगे ने समूचे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया है जिसकी आन-बान और शान को बढ़ाने के लिए देशवासी निरंतर कटिबद्ध रहते हैं। ऐसे में राष्ट्रीय ध्वज को स्वरूपित करने वाले ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी वेंकैया की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है।

भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक हैं पिंगली वैंकैया

बता दें, पिंगली वैंकैया का जन्म 2 अगस्त 1876, को वर्तमान आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के निकट भटलापेनुमारु नामक स्थान पर हुआ था। पिंगली वैंकैया भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक हैं। वे भारत के सच्चे देशभक्त एवं कृषि वैज्ञानिक भी थे।

पिंगली वेंकैया की जयंती पर सीएम ने किया नमन:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने संदेश में लिखा है कि, देश के मान, सम्मान, स्वाभिमान के प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक और महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। आपके द्वारा अभिकल्पित राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' हम सबको सदैव एकता, अखंडता और सौहार्द के सूत्र में पिरोकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं कृषि वैज्ञानिक पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन करता हूं। राष्ट्र सेवा के महायज्ञ में अपने विशिष्ट योगदान तथा अपनी अनुपम कृति के लिए आप सदैव याद किए जाएंगे।

CM शिवराज

पिंगली वेंकैया की जयंती पर गृहमंत्री का नमन संदेश

पिंगली वेंकैया की जयंती पर गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के विचार को अपने अथक प्रयासों से मूर्त रूप देकर स्वाधीनता आंदोलन में एकजुटता का संचार करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर सादर नमन।

हमारे महान राष्ट्र की एकता व अखंडता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं कृषि वैज्ञानिक पिंगलि वेंकय्या की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

मंत्री सारंग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com