भोपाल, मध्यप्रदेश। आज यानी 30 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है, ये दिन कृष्ण भक्तों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, इस दिन मंदिरों को सजाया जाता है, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami 2021) को गोकुल अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- समस्त प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं। इस पावन पर्व पर हम भगवान श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और अपने जीवन को धन्य करें। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर सदैव बनी रहे। आपके घर का कोना-कोना सुख, समृद्धि, खुशहाली व आनंद से भरा रहे,यही प्रार्थना! जय श्री कृष्ण!
सीएम शिवराज ने की ये प्रार्थना
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से यही प्रार्थना कि जिस तरह आपने गोवर्धन पर्वत उठाकर आमजन को इंद्र के प्रकोप से भयमुक्त किया था, वैसे ही हम सबको COVID19 की आशंका से मुक्त कीजिये, आशीर्वाद दीजिये कि 100% वैक्सीनेशन कर हम स्वस्थ मध्यप्रदेश के लक्ष्य को प्राप्त करें। जय श्री कृष्ण! जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ तथा मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर बधाई दी है कहा कि निष्काम कर्मयोगी, आदर्श दार्शनिक भगवान श्रीकृष्ण के पावन पर्व #जन्माष्टमी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं, श्रीकृष्ण की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख,शांति व समृद्धि का वास हो।
बताते चलें कि, इस साल जन्माष्टमी पर जयंती योग बन रहा है, दरअसल यह बहुत ही दुर्लभ योग है। ऐसे योग कई वर्षों में एक बार बनते हैं। इस बार जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। धार्मिक मान्यता है कि ऐसे संयोगों में भगवान कृष्ण की विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है, उनकी कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।