मध्यप्रदेश बजट सत्र के प्रथम दिन विस पहुंचकर सीएम ने अध्यक्ष गिरीश गौतम से की भेंट
भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हो गया। सोमवार से शुरू यह सत्र 25 मार्च तक चलेगा, शिवराज सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 9 मार्च को पेश करेगी। बजट सत्र से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को बधाई दी।
सीएम ने अध्यक्ष गिरीश गौतम से की भेंट :
आज मध्यप्रदेश बजट सत्र के प्रथम दिन विधानसभा पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) से भेंट की है।
25 मार्च तक प्रस्तावित 19 दिवसीय बजट सत्र के दौरान 13 बैठकें प्रस्तावित हैं
बजट सत्र सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च 2022 तक चलेगा, 25 मार्च तक प्रस्तावित 19 दिवसीय बजट सत्र के दौरान 13 बैठकें प्रस्तावित हैं। इसी सप्ताह वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्त वर्ष 2022 23 के लिए राज्य का वार्षिक बजट पेश करेंगे। सत्र के दौरान मुख्य रूप से बजट पारित किया जाएगा। इसके अलावा कुछ विधेयक भी लाए जा सकते हैं।
कांग्रेस गौवंश और गायों के अलावा अन्य मुद्दे उठाने का करेगा प्रयास
वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस गौवंश और गायों के मुद्दे उठाने का प्रयास करेगा। इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना, महंगाई, सरकारी नौकरी, खाद की किल्लत, कर्मचारी, शिक्षक नियुक्ति, बीज और किसानों को मुआवजा न मिलने के साथ ही बेरोजगारी के मुद्दे पर भी हंगामे के आसार हैं।
कल अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में हुई थी सर्वदलीय बैठक
बताते चलें कि, रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया और उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलायी, जिसमें सत्र को निर्विघ्न रूप से संचालित करने के संबंध में चर्चा हुयी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा
राज एक्सप्रेस समाचार बुलेटिन। 07 मार्च, सुबह की खबरें
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।