इंदौर में एक बार फिर मॉस्क नहीं लगाने पर देना होगा जुर्माना

इंदौर, मध्यप्रदेश : भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री ने इंदौर और भोपाल में तत्काल मास्क को अनिवार्यता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
इंदौर में एक बार फिर मॉस्क नहीं लगाने पर देना होगा जुर्माना
इंदौर में एक बार फिर मॉस्क नहीं लगाने पर देना होगा जुर्मानासांकेतिक चित्र
Published on
Updated on
2 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। सोमवार सुबह जारी क्षेत्रवार सूची के मुताबिक सबसे ज्यादा केस सुदामा नगर में 8 पॉजिटिव निकले हैं। इसी प्रकार इंद्रपुरी कालोनी में 6 पॉजिटिव निकले हैं। इस प्रकार कुल 63 क्षेत्रों में 104 पॉजिटिव निकले हैं। इसी प्रकार अनूप नगर, श्रीनगर, एक्सटेंशन, काटजू कालोनी, अरण्य नगर में 3-3 केस निकले हैं। इसी प्रकार खजराना, मल्हारगंज, विजय नगर, तिलक नगर, महालक्ष्मी नगर, गिरधर नगर, गीता भवन, श्याम नगर, श्रीकृष्ण नगर, गीता भवन, श्याम नगर, श्रीकृष्णा एवन्यू लिम्बोदी, ओमेक्स सिटी बलियाखेड़ी, गुलमोहर कालोनी, देपालपुर, एचआईजी कालोनी, शंकेश्वर सिटी, नीर नगर में 2-2 केस मिले हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में एक-एक केस मिले हैं।

जीनेम जांच के लिए 100 सेंपल दिल्ली भेजे :

पिछले दिनों कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण केस को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश दिए थे कि जीनेम टेस्ट के लिए यानि वायरस में बदलाव तो नहीं हो रहा है, इसको लेकर 100 सेंपल दिल्ली भेजने के निर्देश दिए थे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि सेंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे जा चुके हैं। करीब एक सप्ताह बाद रिपोर्ट आने की उम्मीद है। वहीं एक सवाल के जवाब में डॉ. दीक्षित ने बताया कि कॉलेज से संबंधित एमटीएच सहित अन्य अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए अलर्ट है और सभी तैयारियां हैं।

महाराष्ट्र से आने वालों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार फिर अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की। कोरोना के संबंध में लगातार सतर्कता जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही विकराल रूप ले सकती है। भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री ने इंदौर और भोपाल में तत्काल मास्क को अनिवार्यता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और उसने मास्क न लगाने वालों के खिलाफ स्पाट फाइन को सख्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री कहा कि शिवरात्रि पर्व पर होने वाले मेलों के संबंध में सतर्कता और जागरूकता आवश्यक है। विशेषकर महाराष्ट्र से लगे जिलों में आयोजित होने वाले मेलों में सहभागिता के संबंध में आरटी पीसीआर के परीक्षण की अनिवार्यता किए जाने की बात कही। बैठक में इंदौर और भोपाल से रा'य के अन्य भागों में होने वाले आवागमन पर सतर्कता के संबंध में भी विचार विमर्श हुआ। साथ ही सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक तत्काल आयोजित करें तथा जिला स्तर पर विद्यमान परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक सावधानी के संबंध में तत्काल निर्णय लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com