दमोह, मध्यप्रदेश। सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण संतुष्टिपूर्ण कराये जाने मे रूचि नहीं लेने, लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के प्रति उदासीनता, सिविल सेवा नियम के उल्लंघन का द्योतक मानते हुये कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने 24 विभागों के अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किये है। नोटिस में कहा है कि कारण बताएं कि उक्त कृत्य के फलस्वरूप क्यों न संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उक्त संबंध मे 03 दिवस मे अपना उत्तर प्रस्तुत करते हुए स्पष्ट करें कि संबंधित विभाग के स्कोर व ग्रेड में वृद्धि हेतु क्या प्रयास किये गये हैं।
ग्रेडिग पहुंची निचले स्तर पर
गौरतलब है कि विभागीय लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने तथा अपने विभाग के कुल वेटेज स्कोर में वृद्धि करते हुये कुल वेटेज स्कोर 80 से अधिक किये जाने एवं संबंधित विभाग की ग्रेडिंग ए में पहुंचाने हेतु प्रतिदिन निर्देश जारी किये जाते रहे हैं, किन्तु शिकायतों का निराकरण गम्भीरता पूर्वक नहीं किये हैं। सीएम हेल्पलाईन द्वारा जारी माह जून 2021 की मासिक ग्रेडिंग व स्कोर 20 जुलाई की स्थिति में आपके विभाग का कुल वेटेज स्कोर न्यूनतम तथा ग्रेडिंग निचले स्तर पर है, जिससे जिले का कुल स्कोर व ग्रेड प्रभावित हुआ है।
इनको हुए नोटिस जारी
समस्त अनुविभाग अधिकारी राजस्व : राकेश मरकाम, गगन बिसेन, अभिषेक ठाकुर, अंजली द्विवेदी,
समस्त तहसीलदार : डॉ. बबीता राठौर, आलोक जैन, अनिल श्रीवास्तव, मोनिका बाघमारे, अरविंद यादव, विकास अग्रवाल, जानकी उइके
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग : रेखा पांचाल
अधीक्षण यंत्री ऊर्जा विभाग : व्हीडी पांडे
उप संचालक कृषि : राजेश कुमार प्रजापति
जिला खनिज अधिकारी : रवि पटेल
जिला आयुष अधिकारी : डॉ. राजकुमार पटैल
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग : एसके जाटव
प्राचार्य आईटीआई : एमके प्रजापति
प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज : लता त्रिपाठी
परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण : कपिल खरे
उपसंचालक पशुपालन : देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग : रिया जैन
सहायक संचालक मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग : तुषारकांती राव
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग : प्रदीप राय
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग : जेपी सोनकर
कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग : एमके उमरिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी : डॉ. संगीता त्रिवेदी
प्रबंधक अग्रणी बैंक : राजेन्द्र कुमार जैन
सहायक श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग : जीडी गुप्ता
सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग : राजीव डाबर
महाप्रबधक सहकारिता बैक : एसके कनौजिया
जिला शिक्षा अधिकारी : हरिनारायण नेमा
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र : पीके रैकवार
के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।