केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमरSocial Media

कमलनाथ के बयान पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- वे झूठ पर परदा डालने की असफल कोशिश कर रहे हैं

MP Politics: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- कांग्रेस इसके अलावा कुछ नहीं कह सकती। दुनिया जानती है कि भाजपा जो कहती है वो करती है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ के बयान पर किया पलटवार

  • केंद्रीय मंत्री ने कहा- हमने पहले जो कहा वो करके दिखाया और कमलनाथ ने जो कहा वो करके नहीं दिखाया

  • कमलनाथ झूठ पर परदा डालने की असफल कोशिश कर रहे है

MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने पलटवार किया है और कहा कि कमलनाथ झूठ पर परदा डालने की असफल कोशिश कर रहे है।

कांग्रेस इसके अलावा कुछ नहीं कह सकती: नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- कांग्रेस इसके अलावा कुछ नहीं कह सकती। दुनिया जानती है कि भाजपा जो कहती है वो करती है। हमने पहले जो कहा वो करके दिखाया और कमलनाथ जी ने जो कहा वो करके नहीं दिखाया।

कमलनाथ के इस बयान पर पलटवार:

दरअसल, बीजेपी ने कल अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। जिसके बाद बीजेपी के घोषणा पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा का घोषणा पत्र झूठ पत्र है, इनकी कोई स्वतंत्र सोच नहीं है, कोई विजन नहीं है इसीलिए कांग्रेस की नकल कर दी। कमलनाथ के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया है।

इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने BJP संकल्प पत्र पर तंज कसा था और कहा था कि, 96 पेजों का जुमला पत्र मध्यप्रदेश भाजपा ने जारी किया। इसका नाम मोदी की गारंटी, मध्यप्रदेश का विश्वास दिया गया है। इस घोषणा पत्र पर मोदी जी ने हस्ताक्षर नहीं किए। उन्हें पता है कि, इतने जुमले हैं इस घोषणा पत्र में., इस घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने का मौका सीएम शिवराज को मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com