स्वतंत्रता दिवस पर CM ने राजधानी में फहराया तिरंगा, जनता के नाम दिया ये संदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी भोपाल में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली, इस मौके पर सीएम शिवराज ने कही ये बात।
स्वतंत्रता दिवस पर CM ने राजधानी में फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर CM ने राजधानी में फहराया तिरंगाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) पर एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली, आज इन जगहों पर झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया है।

मध्यप्रदेश कार्यालय में आयोजित झंडा वंदन कार्यक्रम:

बता दें कि आज सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में IndiaIndependence Day के अवसर पर सीएम शिवराज ने ध्वजवंदन कर सभी को शुभकामनाएँ दीं, मेरी सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबल द्वारा अत्यंत लगन मेहनत और निष्ठा के साथ किया गया है, आज इनके उत्साहवर्धन हेतु इन्हें पुरस्कृत किया।

शौर्य स्मारक में आयोजित कार्यक्रम:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में सीएम शिवराज ने अमर ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर भारत माँ की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किये, देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। जय हिंद! ट्वीट कर सीएम ने कहा कि भारत माता के चरणों में सादर प्रणाम! एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिये कटिबद्ध हैं!

मध्यप्रदेश पुलिस के सभी जवान पूरी निष्ठा और मेहनत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, आज Independence Day पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पदक से अलंकृत किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह:

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली और इसके पहले शौय स्मारक में अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह अपने निवास पर भी तिरंगा फहराया और सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबलों को पुरस्कृत किया।

CM शिवराज का जनता के नाम संदेश

सीएम चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में कहा, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आज भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत के गौरवशाली इतिहास, वैभवशाली वर्तमान और शक्तिशाली भविष्य के निर्माण का उत्सव है।

इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि अन्य पिछड़े वर्ग के भाई-बहनों को 27% आरक्षण दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए न्यायालय में व्यवस्थित रूप से पैरपैवी की जाएगी। वही सीएम ने कहा कि Ayushman Bharat के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 2.5 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों का हेल्थ कार्ड बनाया गया है, जिससे उन्हें चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।

सीएम ने कही ये बातें

  • 3 करोड़ 75 लाख को कोरोना का टीका लग गया है, दिसंबर तक टीकाकरण पूरा कर लेंगे।

  • बेटी के जन्म के बाद से ही उसके खाते में दो हजार रुपए जमा होंगे।

  • महिला के नाम प्रॉपर्टी खरीदी गई है तो रजिस्ट्रेशन पर पंजीयन शुल्क 3 प्रतिशत की जगह सिर्फ 1 प्रतिशत ही लगेगी।

  • एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

  • बिजनेस के लिए कर्ज लेने पर सरकार बैंक गारंटी देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com