CM ने धर्मपत्नी तथा पुत्र के साथ किया पौधरोपण
CM ने धर्मपत्नी तथा पुत्र के साथ किया पौधरोपणPriyanka Yadav-RE

अपने बर्थडे पर CM शिवराज ने स्मार्ट पार्क में धर्मपत्नी तथा पुत्र के साथ किया पौधरोपण

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज एमपी के मुख्यमंत्री ने स्मार्ट पार्क में धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह तथा पुत्र कुणाल के साथ बरगद का पौधा लगाया है, इस अवसर पर सीएम ने की ये अपील...
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। सन 1959 में जन्में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्म दिवस के अवसर पर आज एमपी के मुख्यमंत्री ने स्मार्ट पार्क में धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह तथा पुत्र कुणाल के साथ बरगद का पौधा लगाया है। बरगद का पौधा लगाने के बाद शिवराज सिंह ने सभी नागरिकों से पौधरोपण करने की अपील की है।

सीएम ने नीम का पौधा भी रोपा :

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद खजुराहो, राघवेंद्र शर्मा तथा सुमित पचौरी के साथ पीपल का और सफाई कर्मी पार्वती बाई, नंदाबाई तथा अरविंद व जितेंद्र के साथ नीम का पौधा भी रोपा है।

CM चौहान ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा

वहीं, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि सफाई का काम सबसे बड़ा काम है और इसे छोटे काम के रूप में हेय दृष्टि से देखना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को स्वच्छता का मंत्र दिया है। हमें स्वच्छ भारत बनाना है तो सफाई के कार्य को सम्मान की दृष्टि से देखना होगा और सफाई की गतिविधियों में प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं भी भाग लेना होगा।

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन पर सभी से अनुरोध किया कि लोग अपने शुभ अवसरों पर पौधा अवश्य लगाएं। सुबह ही सीएम चौहान ने अपने ट्वीट में कहा था कि अपने जन्मदिन पर वे परिवार संग पौधारोपण करेंगे। वहीं, उन्होंने लोगों से अनुरोध किया था कि शुभ अवसर पर पौधा अवश्य लगायें। कोई भी शुभ अवसर तभी सार्थक होगा, जब प्रकृति से जुड़ाव होगा।

साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि सभी लोग प्रण करें कि प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधारोपण अवश्य करेंगे। इसमें अप्रतिम सुख भी है और सार्थकता भी। उन्होंने कहा कि नर्मदा जयंती पर गत वर्ष उन्होंने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था और साथ ही लोगों से आह्वान किया था कि किसी भी शुभ अवसर पर पौधा अवश्य लगायें। उन्होंने कहा कि वे अपने इस संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com