Omkareshwar News: नर्मदा नदी का बहाव तेज होने से चट्टानों में फंसे कई श्रद्धालु, मची चीख-पुकार
Omkareshwar News: मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर से एक हादसा की खबर सामने आई है। आज सुबह अचानक नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से वहां नहा रहे श्रद्धालु फंस गए, श्रद्धालु अलग-अलग चट्टानों पर फंसे हुए थे ऐसे में नदी का बहाव तेज होने से चट्टानों में फंसे श्रद्धालु में चीख-पुकार मच गई है।
चट्टानों में फंसे कई श्रद्धालु:
बताया जा रहा है कि, सभी नर्मदा में चट्टानों पर जाकर स्नान कर रहे थे। ऐसे में ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी में नहा रहे कई श्रद्धालु फंस गए। सभी नदी में पानी बढ़ने और तेज बहाव देखकर घबरा गए। देखते ही देखते घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। किनारे पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वहां मौजूद गोताखोरों को दी। जिन्हें बाद में रेक्स्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बचा लिया गया।
बताया जा रहा है कि, सभी नर्मदा में चट्टानों पर जाकर स्नान कर रहे थे। ऐसे में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मान्धाता थाना क्षेत्र स्थित ओंकारेश्वर बांध से आज सुबह पानी छोड़े जाने के चलते नर्मदा नदी में नहा रहे एक दर्जन से अधिक लोग तेज बहाव में चट्टानों के बीच फंस गए, हालाँकि सभी को सुरक्षित हर निकाल लिया गया है। नाविक ने उन्हें रस्सियों की मदद से नाव में बिठाकर किनारे पर लगाया गया।
सभी लोग सुरक्षित-
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी लोग सुरक्षित है। नाविकों ने 40 से ज्यादा श्रद्धालुओं के रेस्क्यू का दावा किया है। इसके साथ बड़ा हादसा टला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ओंकारेश्वर बांध से सुबह पानी छोड़ा गया। तभी बांध के डाउन फाल नर्मदा नदी पर कुछ श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। बांध से पानी छोड़े जाने के चलते अचानक नदी में पानी बढ़ गया और लगभग 15 श्रद्धालु नदी के तेज बहाव के बीच चट्टानों में फंस गए। घटना के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया और गोताखोर एवं बोट की मदद से सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।