राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन 4 की स्थिति के बावजूद इंदौर और उज्जैन की हालत कोरोना के कहर से अस्थिर बनी हुई है। तेजी से फैल रहा कोरोना के कहर ने अपनी जमकर पकड़ बना ली है, मध्यप्रदेश के रेड जोन में कोरोना का तांडव तेजी से जारी है बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बम्पर बढ़त हो रही है वहीं इंदौर और उज्जैन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है।
इंदौर में आये 83 नए केस :
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़त हो गई है, बता दें कि शुक्रवार को जांच में यहां 83 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। शुक्रवार देर रात इंदौर में आए नए केस ने होश उड़ा दिए है और इसी के साथ दो की मौत होने की भी खबर मिली है। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि इंदौर में कोरोना का संक्रमण और मौत सबसे ज्यादा हैं यहां अब तक 2933 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिनमें से 111 की मौत हो गयी है, 1381 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।
उज्जैन में आये 21 नए केस :
वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी कोरोना का तांडव तेजी से जारी रहा है मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन में शुक्रवार को नए मामले सामने आए हैं, शुक्रवार को जांच में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। वहीं उज्जैन में अब तक 525 मरीजों को संख्या हो गई है। मध्यप्रदेश के उज्जैन में 525 पॉजिटिव केस, 51 की मौत हो गई है जबकि 231 मरीज ठीक हो गए हैं।
संकट स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने दिखाई सख्ती :
मध्यप्रदेश के शहर में अब शाम 7:00 बजे के बाद से लगा रहेगा सख्ती से कर्फ्यू, वहीं इस संकट में जिन लोगों को बाजार और व्यापार की छूट दी गई है उनके अलावा अन्य लोग आवाजाही नहीं करेंगे। रेड जोन में आने वाले इलाकों में सख्ती कई कड़ी सख्ती कर दी गई है जिस का पालन नहीं होने पर दंड दिया जाएगा, आपको बता दें कि लॉकडाउन 4 में मना जा रहा था कि अब नए केस सामने नही आएंगे इस लिए कई छूट दी गई थी लेकिन अब बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर हुई कड़ी सख्ती।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।