चीतों की निगरानी के लिए बढ़ाई जाएगी चीता मित्रों की संख्या, ग्रामीणों को करेंगे जागरूक
Cheetah Project in MP: मंगलवार को ग्वालियर में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के NTCA अधिकारीयों के बीच चीतों को लेकर चर्चा हुई। इस चर्चा में तय किया गया कि चीतों की निगरानी के लिए चीता मित्रों की संख्या को बढ़ाया जाए। कूनो से चीतों के के बहार निकने की खबरें आये दिन चर्चा में रहती हैं। इसके अब चीतों की निगरानी बढ़ाई जाएगी। कूनो में चीता मित्रों की संख्या को बढ़ाया जाएगा ताकि छतों की मॉनिटरिंग की जा सके। चीतों की सुरक्षा के लिए इनके मूवमेंट एरिया में आने वाले गाँवों के ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाएगा।
इस चर्चा में उत्तरप्रदेश के अधिकारीयों को भी शामिल किया गया क्योंकि बहुत से चीते कूनो की सीमा से निकलकर उत्तरप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में चले जातें हैं। इस कारण इन अधिकारीयों को भी इस बैठक में शामिल किया गया है। चीतों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। NTCA, यूपी वन विभाग के अधिकारीयों को उपकरण देगा। ग्वालियर में आयोजित इस बैठक में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन समेत NTCA के सदस्य सचिव SP यादव सिंह और कई अधिकारी शामिल हुए।
पिछले दिनों कुछ चीते जिन्हे जंगल में खुला छोड़ा गया था वे श्योपुर वन क्षेत्र की सीमा से बाहर निकल गए थे। इसके चलते वन विभाग को इनकी निगरानी और इनकी मूवमेंट पर नज़र रखनी पड़ी थी। विभाग की सबसे बड़ी चिंता इन चीतों और इनके मूवमेंट में आने वाले गाँवों के ग्रामीणों की सुरक्षा है। कुछ ही दिनों पहले गामिनी चीता कूनो से बाहर निकल गयी थी। उसके पहले अग्नि चीता भी कूनो की सीमा से बहार आ गया था जिसे बाद में बाढ़े में बंद किया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।