Swachh Survekshan 2021: इंदौर नगर निगम की गाड़ियों में बजेगा अब ये गीत
इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर शहर लगातार 5वीं बार स्वच्छता के मामले में नंबर वन चुना गया। शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण का पुरस्कार प्रदान किया था। भारत स्वच्छता मिशन में इंदौर के नंबर-1 बनने के बाद अब एक नया गाना शहरवासियों को सुनने को मिलेगा।
स्वच्छता का नया गीत :
बता दें कि स्वच्छता का पंच लगाने के बाद इंदौर में तैयार हुआ नया गीत। अब इंदौर नगर निगम की गाड़ियों में "जो ठाना वो कर के दिखा दिया, अपने इंदौर ने पंच लगा दिया" गीत बजेगा। इंदौर स्वच्छता गीत के जरिए हर बार नया जोश भरता है। इसी कड़ी में इस बार निगम ने स्वच्छता का नया गीत लाॅन्च किया है। स्वच्छता का नया गीत शहर में घर-घर से कचरा लेने वाली कचरा गाड़ियों में बजेगा।
इंदौर ने स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड 2021 को अपने नाम करते हुए 'स्वच्छता का पंच' लगा दिया है, एक बार फिर भारत के सबसे स्वच्छ शहर की लिस्ट में मध्य प्रदेश के इंदौर ने टॉप किया है। बताते चलें कि, इंदौर की जीत पर निगम मुख्यालय में जश्न मनाया गया था। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में देश में इंदौर शहर पांचवी बार स्वच्छता में नंबर वन आने पर शहर के विभिन्न स्थानों के साथ ही निगम मुख्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ ही निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई थी।
कलेक्टर मनीष सिंह ने ट्वीट कर कहा कि "वर्ष 2015-16 में स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर में शुरू हुए प्रयासों ने एक नया स्वरूप ले लिया है। इसमें इंदौर शहर के नागरिकों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों का भी विशेष योगदान है मैं उन सबको बधाई देता हूं।" जिस तरह इंदौर स्वच्छता में आगे बढ़ रहा है,उसी तरह आने वाले समय में इंदौर हर क्षेत्र में तरक्की करेगा, देश के अव्वल शहरों में इंदौर की गिनती होगी।
Swachh Survekshan Awards 2021:
20 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वच्छता का अवार्ड लेने वाले विजेता शहरों की घोषणा की और स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किया। नीचे दी गई क्लिक पर क्लिक पर पढ़ें खबर- इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में इन शहरों ने मारी बाजी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।