भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों से दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते सभी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से भर चुके हैं। ऐसे में मरीजों को समय पर बेड नहीं मिल पा रहे हैं, इस बीच अब मध्यप्रदेश सरकार ने अस्पतालों में बेड के ताजा हालात पता करने वाट्सऐप सेवा शुरू की है।
MP सरकार ने बेड की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शुरू की ये सेवा
मिली जानकारी के मुताबिक अब मध्यप्रदेश के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को बेड की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने वाट्सएप सेवा शुरू की है, अब लोंगो को अस्पताल में बेड के लिए भटकने की जरूरत नही है, मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों को तत्काल अस्पतालों में बेड मिल सके, इसके लिए सरकार ने वाॅट्सऐप नंबर 9407299563 जारी किया है।
बता दें कि अब मध्यप्रदेश में 9407299563 नंबर पर बेड की स्थिति पता करें, इस नंबर को मोबाइल की फोन लिस्ट में सेव करने के बाद वाट्सऐप पर जाकर मैसेज में केवल Hi लिखकर सेंड करना होता है, इसके बाद इसमें सभी जिलों के नाम के साथ एक कोड लिस्ट आती है, कोड टाइप कर मैसेज करने पर सार्थक ऐप खुल जाता है, इस पर जिले केअस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति के बारे में जानकारी रहती है। वहीं दिए गए नंबर पर कॉल कर खाली बेड की संख्या पता की जा सकती है।
बताते चलें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों के अस्पतालों में बेड की जानकारी नहीं मिलने से मरीजों को भटकना पड़ रहा है, इसके कारण कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ रही है। इसे देखते हुए शासन ने निर्णय लिया कि लोगों को तत्काल प्रदेश के हर जिले के कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बेड की संख्या का पता चल सके, इसलिए वाट्सऐप नंबर सेवा शुरू की।
एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर दी जानकारी:
इस बीच एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना अस्पतालों की सूची एवं उपलब्ध बैड की जानकारी प्रदाय करने हेतु शासन द्वारा व्हाट्सएप चैट बॉट (Whatsapp Chat Bot) विकसित किया गया है। इस नंबर को सेव करें एवं चैट बाक्स में Hi टाइप करें या https://wa.link/7eqvos लिंक को क्लिक कर ओपन करें एवं चैट बाक्स में "Hi" मैसेज भेजें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।