Government Offices Open on Weekends
Government Offices Open on WeekendsRaj Express

अब लंबित प्रकरण के निराकरण के लिए शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे भोपाल के सरकारी कार्यालय

Government Offices Open on Weekends: वीकेंड डेज पर कार्यालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को निर्देश दिए है।
Published on

Government Offices Open on Weekends: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अब सरकारी कार्यालय छुट्टी के दिन (शनिवार और रविवार) भी खुलेंगे। वीकेंड डेज (Weekends Days) पर कार्यालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिले के कलेक्टर आशीष सिंह (District Collector Ashish Singh) शुक्रवार को निर्देश दिए है।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि शनिवार और रविवार को भी अधिकारी कार्यालय में बैठकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करें। कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवकाश के दिन भी कार्यालय में बैठे और जनसेवा अभियान के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिए आवेदकों से फोन पर चर्चा करें, आवश्यक होने पर ऑफिस बुलाए और संतुष्टि के साथ आवेदन का निराकरण करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आने वाले आवेदनों पर अलग से कार्यवाही करें उसके लिए 15 जून तक का समय निर्धारित किया गया है जो सेवाएं तुरंत दे सकते हैं उनको अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाए। शेष में पात्रता अनुसार 15 जून तक कार्यवाही करें। पुराने सभी आवेदनों पर 31 मई तक निराकरण किया जाना अनिवार्य है इसमें लगातार काम किया जाए। सीएम हेल्पलाइन की 15 अप्रैल तक की शिकायतों को अनिवार्य रूप से शून्य करना है। इसके लिए विभागों के जिला अधिकारी विभागीय स्तर कार्यवाही कर प्रकरणों को निराकृत किया जाए।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 की जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त केव्हीएस चौधरी कोलसानी, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एडीएम, एसडीएम और विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com