Gwalior : निगमायुक्त के निरीक्षण में नहीं पहुंचे दो जेडओ, नोटिस जारी

जिस तरह हम अपने घर को साफ रखते हैं उसी तरह गली, मौहल्ला एवं शहर को साफ करना भी हमारी जिम्मेदारी है। आप लोग कचरा वाहन में ही डाले। बिना सभी के सहयोग के सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं होगी।
समझाइश देते निगमायुक्त
समझाइश देते निगमायुक्तRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था जांचंने बाड़े से हुजरात पुल तक किया निरीक्षण

  • घर के बाहर गली में पड़ा मिला कचरा, लोगों को दी समझाईश

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिस तरह हम अपने घर को साफ रखते हैं उसी तरह गली, मौहल्ला एवं शहर को साफ करना भी हमारी जिम्मेदारी है। आप लोग कचरा वाहन में ही डाले। बिना सभी के सहयोग के सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं होगी। यह बात निगमायुक्त शिवम वर्मा ने लोगों से कही। वह सोमवार सुबह महाराज बाड़े से हुजरात कोतवाली के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था देखने निकले थे। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर वार्ड 42 एवं वार्ड 46 के क्षेत्राधिकारी सौरभ शाक्य व वेदप्रकाश निरंजन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सफाई व्यवस्था पर निगम अधिकारियों ने फिर से ढील डालनी शुरू कर दी है। इसे देखते हुए निगामयुक्त शिवम वर्मा ने फिर से सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह निगमायुक्त ने महाराज बाडा सहित सर्राफा, नई सड़क, हुजरात पुल होते हुए नए बाजार में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न कॉलोनियों में घूमकर उन्होंने घरों में रहने वाले लोगों से बात की। निगमायुक्त ने रहवासियों से कहा कि वह अपने घर का कचरा , कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। सड़क पर इधर-उधर ना फेंके। उन्होंने कहा कि स्व'छता सिर्फ एक अभियान नहीं हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें वर्षभर स्वच्छता के लिए कार्य करना चाहिए एवं अपने आसपास हमेशा स्वच्छता रखनी चाहिए , केवल किसी अभियान के दौरान ही नहीं। निगमायुक्त ने क्षेत्र के रहवासियों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण के बारे में जानकारी ली तथा गीला व सूखा कचरा अपने घर से ही अलग अलग देने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर वार्ड 42 एवं वार्ड 46 के क्षेत्राधिकारी सौरभ शाक्य व वेदप्रकाश निरंजन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com