भांडेर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी : डॉ. मिश्रा

भांडेर, मध्य प्रदेश। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भांडेर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। क्षेत्र का विकास सभी के सहयोग से किया जाएगा।
भांडेर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी : डॉ. मिश्रा
भांडेर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी : डॉ. मिश्राSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भांडेर, मध्य प्रदेश। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भांडेर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। क्षेत्र का विकास सभी के सहयोग से किया जाएगा। मंत्री डॉ. मिश्रा शुक्रवार को भांडेर विकासखंड के ग्राम सदका में दो करोड़ की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, पूर्व विधायकगण आशाराम अहिरवार, घनश्याम पिरौनिया, प्रदीप अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए कहा कि भांडेर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो काम अधूरे रह गए थे, उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाएगा। भांडेर के विकास के जो वादे किए गए थे, उन सभी को एक-एक कर पूरा किया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा वे उपलब्ध रहेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने शुक्रवार को एक करोड़ 51 लाख 36 हजार की लागत की पांच गौ-शालाओं का भूमिपूजन किया। प्रत्येक गौशाला की लागत 37 लाख 84 हजार रुपए है जिसमें नौगुवा, विण्ड़वा, तिघराकलां और टौरी गांव की गौशालाएं शामिल हंै। उन्होंने लहार हवेली एवं सदका में 52 लाख 42 हजार की लागत से निर्मित गौ-शाला का लोकार्पण भी किया। इन गॉवो में गौ-शालाओं की सुविधा मिलने से क्षेत्र में यत्र-तत्र विचरण करने वाली मवेशियों को रखने की सुविधा प्राप्त होगी। इससे सड़कों पर दुर्घटना में भी कमी जाएगी।

हितग्राहियों को वितरित की राशि :

मंत्री डॉ. मिश्रा ने संबल योजना के तहत 22 हितग्राहियों को कुल 50 लाख की राशि के स्वीकृत ई-भुगतान के आदेश मृतकों के परिजनों को भी वितरित किए। इस दौरान उन्होंने तीन हितग्राहियों को दो-दो लाख रूपये की सहायता राशि भी प्रदाय की। इस अवसर पर सुरेंद्र बुद्यौलिया, श्रीमती यशोदा परिहार, जगदीश यादव, अतुल भूरे चौधरी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com