Gwalior : 15 जून तक लंबी दूरी की ट्रेनों में नो-रुम, वेटिंग भी अधिक
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। परिजनों के साथ यदि आप ग्रीष्मकालीन अवकाश पर देश के किसी हिल स्टेशन या फिर धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले इन रूटों पर दौड़ने वाली ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति का पता कर ही अपना टूर प्लान फाइनल करें। क्योंकि ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते ट्रेनों में आरक्षित सीटों के लिए मारामारी के हालात हैं। 15 जून तक लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में सीटें नहीं होने के साथ वेटिंग 175 तक जा पहुंची।
ग्वालियर से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों में तो नो-रुम की स्थिति निर्मित हो चुकी है। हालांकि रेलवे ने मुसाफिरों की सुविधा के लिए साप्ताहिक व ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग खत्म करने के लिए अतिरिक्त कोच भी लगाए हैं लेकिन यह सुविधा भी मुसाफिरों की अधिक संख्या के कारण बौनी दिख रही है।
निराश होकर लौट रहे यात्री :
ऑनलाइन टिकट व्यवस्था नहीं होने पर लोग रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय पर तत्काल कोटे में सीट की उपलब्धता की आस लेकर पहुंच रहे हैं। यह एक दिन पहले ही निर्धारित होता है। खिड़की खुलने के एक घंटे के अंदर टिकट हर यात्री को नहीं मिल पाने के कारण निराश ही लौटना पड़ रहा है। हालांकि जून महीने में अकसर ही ट्रेनों में यह स्थिति रहती है। यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन ट्रेन, अतिरिक्त कोच लगवाने जैसे उपाय किए जा रहे हैं।
एक नजर ट्रेनों के आरक्षण की स्थिति पर :
कर्नाटका एक्सप्रेस में पांच जून को स्लीपर में 104, थर्ड एसी में 58 व सेकेंड एसी में 29 है। यह स्थिति छह, सात, आठ, नौ, दस, 11, 12 जून तक बनी हुई है। साथ ही मालवा एक्सप्रेस में पांच से 13 जून तक किसी श्रेणी में वेटिंग 10 से 50 तक वहीं तमिलनाडु एक्सप्रेस में 2-एस श्रेणी में 15 जून तक बुकिंग नहीं है। इसी के साथ ही अन्य श्रेणियों में 12 जून तक 10 से 53 तक वेटिंग की स्थिति है। ग्वालियर से गुजरने वाली गोवा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस में भी राहत नहीं है। इन ट्रेनों में वेटिंग 118 तक है। वहीं तेलंगाना एक्सप्रेस, पंजाब मेल, में भी किसी श्रेणी में 12 जून तक आरक्षित सीट नहीं होने के कारण इन ट्रेनों में वेटिंग 175 तक जा पहुंची हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।