इंदौर, मध्य प्रदेश। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि यदि बीसीआई की अनुमति के बिना विधि संकाय में कोई कॉलेज एडमिशन देता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। यूनिवर्सिटी से सत्र 2020-21 में केवल विधि संकाय के अंतर्गत संचालित होने वाले एलएलबी और बीएएलएलबी व अन्य पाठ्यक्रमों की नई संबद्धता-अस्थाई संबद्धता-नवीनीकरण और पूर्व वर्षों से संचालित पाठ्यक्रमों की निरंतरता के लिए बीसीआई नई दिल्ली और उच्च शिक्षा मप्र की अनुमति के साथ डीएविवि में पूरे डॉक्यूमेंट्स के साथ एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन व शुल्क के लिए 7 दिसंबर तक का समय तय किया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर से सभी कॉलेजों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि 7 दिसंबर के बाद 25 प्रतिशत अतिरिक्त विलंब शुल्क देकर 11 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकेंगे।
एडमिशन के लिए 1 से 5 तक मौका :
सत्र 2020-21 के अंतर्गत एनसीटीई से विनियमित पाठ्यक्रमों में स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन और एडमिशन तय करने के संबंध में उ'च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर नए निर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत तीसरेअतिरिक्त चरण में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स 1 से 5 दिसंबर तक का समय तय किया गया है। अब उक्त चरण में वेरिफिकेशन और एडमिशन कंफर्म करने की कार्यवाही 5 दिसंबर तक की जाएगी। वहीं विभाग ने सभी प्रकार के कॉलेजों के प्राचार्यों को कहा है कि स्टूडेंट्स की अर्हता का परीक्षण करके यूजी के दूसरे, तीसरे और पीजी के तीसरे सेमेस्टर हेतु प्रमोट बाक्स पर क्लिक करके स्टूडेंट को अगली कक्षा में भेजा जाना है। इसके लिए अब 5 दिसंबर तक का समय तय किया गया है।
आवेदन के लिए 30 तक मौका :
यूनिवर्सिटी के आईटी सेंटर की ओर से सत्र 2020-21 में प्रवेशित स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स विभाग में 5 दिसंबर तक अनिवार्य रुप से जमा करवाने का निर्देश दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिस दिन आवेदन किया जाए, उसी दिन फॉर्म जमा करने को कहा गया है। इसके अलावा एनएसपी पोर्टल पर आवेदन के लिए 30 नवंबर तक अंतिम अवसर दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।