निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर
निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूरRE-Bhopal

Nisha Bangre Resignation : निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, क्या कांग्रेस आमला विधानसभा सीट से बदलेगी उम्मीदवार?

Nisha Bangre Resignation Accepted: कांग्रेस ने सोमवार को ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को उम्मीदवार घोषित किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से लड़ सकती हैं चुनाव।

  • इस्तीफा सोमवार तक नहीं किया गया था मंजूर।

  • विवेक तन्खा ने कहा, निशा को अपने आगे के रास्ते के बारे में सोचना पड़ेगा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। निशा बांगरे का इस्तीफा राज्य शासन ने मंजूर कर लिया है। निशा बांगरे कोंग्रेस की टिकट पर आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन सोमवार को ही कांग्रेस ने आमला सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की है। इसके पहले कांग्रेस 229 सीट पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी। उम्मीदवार घोषित होने के बाद निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर किया गया है ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि, क्या कांग्रेस आमला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बदलेगी।assembly elections 2023

निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। आमला विधानसभा सीट से निशा बांगरे को उम्मीदवार बनाने की कांग्रेस की योजना थी लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा सोमवार तक मंजूर नहीं किया गया। इसके बाद कांग्रेस ने सोमवार को ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को उम्मीदवार घोषित किया है। अब शासन द्वारा मंगलवार को निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। संभावना जताई जा रही है कि, निशा बांगरे के लिए कांग्रेस अपना उम्मीदवार बदल सकती है।

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा है कि, मध्यप्रदेश शासन ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के पालन में निशा बाँगड़े का त्याग पत्र स्वीकार कर लिया। विभागीय जांच भी सेंसर के साथ समाप्त कर दी गई है। अब निशा को अपने आगे के रास्ते के बारे में सोचना पड़ेगा। कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार अमला बैतूल से एक दिन पूर्व घोषित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें।

निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर
Exclusive: इस्तीफा मंजूर हुआ तो चुनाव लड़ेंगी निशा बांगरे- शासन ने वेतन रोका, नौ हजार रुपए प्रतिमाह पेनल्टी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com