भोपाल, मध्य प्रदेश। भारत में एक बार फिर कोरोना और उसने नए Omicron वेरिएंट का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, पिछले दिनों की तुलना में देश में मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मामले लगातार सामने आ ही रहे हैं। कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी से घर में रहना, या जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने रात के समय कोई बिना काम के न निकले इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 'नाइट कर्फ्यू' (Night curfew) को जारी रखने का फैसला किया है।
प्रदेश में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू :
दरअसल, मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, ये अभी कुछ दिनों पहले सामने आ रहे मामलों की तुलना में कम हैं। ऐसे में शिवराज सरकार ने लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू जारी रखने का फैसला किया है। जो कि, रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही नागरिकों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने को लेकर भी अपील की गई है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रखने की जानकारी मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) के ट्वीटर अकाउंट से दी गई है। इस मामले में CMO की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि,
ध्यान रखें महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए रात्रिकालीन कर्फ़्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें। समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास/हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे। विवाह आयोजन/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा। प्रदेश में समस्त सामाजिक/व्यावसायिक/सांस्कृतिक/राजनीतिक/धार्मिक/मनोरंजन/ खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे।
CM
CM शिवराज सिंह का बयान :
CMO की तरफ से किए गए ट्वीट के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान देते हुए कहा है कि, 'प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। जिसे देखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण के लिए लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं। सभी स्कूल, कॉलेज और छात्रावास पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे। विवाह और अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध भी नहीं रहेगा। ध्यान रखें महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए रात्रिकालीन कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।