भोपाल के जहांगीराबाद में बना एनआईए का पहला थाना, जारी हुई अधिसूचना
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के पहले थाने को भोपाल के जहांगीराबाद में खोलने की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का पहला थाना बनाया जा चुका है, जिसका कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश होगा। एनआईए की थाना की स्थापना से एनआईए और मध्यप्रदेश पुलिस में तालमेल बेहतर कर अपनी गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने में मदद करेगी।
मध्यप्रदेश के सारे मामले अब इस थाने में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे, क्योंकि इससे पहले मध्यप्रदेश में एक भी एनआईए का थाना नही होने के कारण सारे मामले मध्यप्रदेश से बाहर संचालित किए जा रहे थे। इस नए थाने में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के टाउन इंस्पेक्टर भी होंगे। एनआईए को इस थाने के लिए फिलहाल पुराना क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की बिल्डिंग दी गई हैं।
आतंकवादी गतिविधियों और टेरर फंडिंग पर होगी पैनी नज़र :
मध्य प्रदेश में लगातार आतंकियों को ट्रेस कर एनआईए कार्रवाई करती रही है, जैसे की भोपाल में 13 मार्च 2022 को जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कुछ आतंकी पकड़े गए थे। इसके बाद रतलाम में अल सूफा के आतंकी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किए गए थे। मध्य प्रदेश से ही पिछले दिनों PFI के कुछ सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था। इन सभी घटनाओं में संदिग्धों को गिरफ्तारी और इनके खिलाफ की गई कार्रवाई में NIA की भूमिका अहम थी और उसी समय से एनआईए का थाना भोपाल में खोलने के लिए बातों ने जोर पकड़ा और प्रयास शुरू हुए थे।
18 राज्यों में एजेंसी की शाखाएं हैं। अब मध्य प्रदेश को मिलाकर देश में 19 शाखाएं हो गई हैं। जांच-पड़ताल के लिए एजेंसी को प्रदेश पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर 50 अधिकारी और कर्मचारी भी दिए गए हैं। इस पुलिस थाने का पता तीसरी मंजिल, ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन विभाग बिल्डिंग जहांगीराबाद,भोपाल है। पूरा मध्यप्रदेश थाने का कार्यक्षेत्र होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।