NIA का छापा: गजवा-ए-हिंद मामले में मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात में की बड़ी छापेमारी
NIA Raid: आज देश-प्रदेश में NIA (एनआईए) की बड़ी छापेमारी देखने को मिली है। गजवा-ए-हिंद मामले (Ghazwa-E-Hind Case) में अपनी जाँच को आगे बढ़ाते हुए NIA ने मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में छापा मारा है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में NIA की टीम पहुंची है यहां रहने वाले संदिग्ध से पूछताछ की है।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में कई स्थानों पर छापेमारी:
NIA गजवा-ए-हिंद मामले में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में सात स्थानों पर छापेमारी कर रही है। बताया गया है कि छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जहां नागपुर और गुजरात में तीन-तीन जगहों पर छापेमारी जारी है। वहीं ग्वालियर में एक स्थान पर छापेमारी की जा रही है।
3 राज्यों में कई संदिग्धों के घरों पर छापा:
जानकारी के मुताबिक NIA ने आज 3 राज्यों में कई संदिग्धों के घरों पर छापे मारे और तलाशी ली, जिसमें महाराष्ट्र में 4 स्थान और ग्वालियर जिले में एक-एक स्थान शामिल है। मध्य प्रदेश, और गुजरात के वलसाड, सूरत और बोटाड जिले है, इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।
छापेमारी के लिए कई टीमों का किया गया गठन
इस मामले में बताया कि छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जहां नागपुर और गुजरात में तीन-तीन जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्र ने कहा, आरोपी ने 2047 तक भारत को इस्लामिक राज्य बनाने की योजना बनाई थी। मामले में कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
पिछले साल 22 जुलाई को दर्ज किया था गजवा-ए-हिंद का मामला
बता दें, बिहार के फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में एनआईए ने पिछले साल 22 जुलाई को गजवा-ए-हिंद का मामला दर्ज किया था। फुलवारीशरीफ केस की जांच के दौरान एनआईए ने कहा था, ''पता चला है कि आरोपी मरगुब अहमद दानिश एक खट्टरपंथी व्यक्ति है। वह अपने व्हाट्सएप ग्रुप "गजवा-ए-हिंद" के जरिए कई विदेशी संस्थाओं के संपर्क में था। ऐसे में देशभर में एनआईए की टीमें गजवा ए हिन्द और PFI पर कार्रवाई कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।