नरेंद्र सिंह तोमर ने स्मार्ट सिटी की सड़क का किया भूमिपूजन
नरेंद्र सिंह तोमर ने स्मार्ट सिटी की सड़क का किया भूमिपूजनRaj Express

स्मार्ट सिटी की नई सड़क नया शहर बसाने में सहायक होगी : नरेन्द्र सिंह तोमर

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : 8.43 करोड़ की स्मार्ट सिटी की सड़क का किया भूमिपूजन। 6 नंबर चौराहे के समीप स्थित जड़ेरूआ बांध से बेहटा हाईवे तक बनेगी सड़क।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केन्द्रीय किसान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के ग्रामीण वार्ड में बनने जा रही पहली सड़क का शुक्रवार को भूमिपूजन किया। स्मार्ट सिटी द्वारा मुरार में 6 नंबर चौराहे के समीप स्थित जड़ेरूआ बांध से बेहटा (हाईवे) तक लगभग 6.1 किलोमीटर लम्बाई में इस बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण 8 करोड़ 43 लाख की लागत से कराया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री तोमर ने इस अवसर पर कहा कि इस सड़क की बड़े लम्बे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। यह स्मार्ट सड़क पूरे मुरार परिक्षेत्र में नए शहर के निर्माण में सहायक होगी।

सड़क के भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने की। कार्यक्रम में विधायक पृथ्वीपुर डॉ. शिशुपाल सिंह यादव विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, लाल टिपारा गौशाला के संतश्री तथा नरेन्द्र सिंह किरार, दीवान सिंह गुर्जर व अशोक जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और सड़क से लाभान्वित होने जा रहे गांवों व शहरी कॉलोनियों के निवासी मौजूद थे।

भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद ग्वालियर शहर स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल हो पाया था। इसलिए हम सभी को समझना होगा कि स्मार्ट सिटी से आशय केवल अच्छी सड़कें, पुल व शहर का सौंदर्यीकरण करना भर नहीं है। शहरवासियों को स्मार्ट सुविधाओं को बेहतर ढंग से उपभोग करने और शहर को सुंदर बनाए रखने की योग्यता भी अपने भीतर विकसित करनी होगी। राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि ग्वालियर शहर में शामिल हुए ग्रामीण वार्डों के सुनियोजित विकास के लिये सरकार कटिबद्ध है। इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत यह सड़क मंजूर हुई है। उन्होंने कहा इस सड़क के निर्माण से शहर से सटे ग्रामीण वार्डों में विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

सभी लोग शहर को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने का संकल्प लें :

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर आह्वान किया कि स्वच्छता के संस्कार हमारे सांस्कृतिक मूल्यों में समाहित हैं। ग्वालियर प्राचीनकाल से वैभवशाली शहर रहा है। उस वैभव को फिर से प्राप्त करने के लिये हमें संकल्प लेना होगा कि हमारा शहर स्वच्छता में अव्वल शहर बने।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com