सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाहीRajexpress

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही पड़ी भारी , तीन अधिकारियों की एक- एक वेतनवृद्धि रोकी

Gwalior News: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के प्रति उदासीन 10 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संभागीय आयुक्त दीपक सिंह को कलेक्टर सिंह ने प्रस्ताव भेजे हैं।
Published on

ग्वालियर । सीएम हेल्प लाइन के प्रति उदासीनता बरतना 22 अधिकारियों को भारी पड़ गया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा इन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही साबित होने पर कलेक्टर ने नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह तोमर व उद्यान अधीक्षक मुकेश बंसल एवं ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री सुमित झा की एक- एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं।

इसी तरह क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एच के सिंह, जिला योजना अधिकारी मुकेश चौरसिया, उप संचालक पशुपालन डॉ के एस बघेल, सहायक आयुक्त श्रम संध्या सिंह, बीआरसी राकेश शर्मा व खनिज निरीक्षक राजेश गंगेले के खिलाफ पत्र लिख कर अप्रसन्नता जाहिर की है।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के प्रति उदासीन 10 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संभागीय आयुक्त दीपक सिंह को कलेक्टर सिंह ने प्रस्ताव भेजे हैं। इन अधिकारियों में नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया, कमल कोली, विजय त्यागी, दिव्य दर्शन शर्मा, मस्तराम गुर्जर व रामप्रसाद बरेलिया, तहसीलदार सुरेश यादव, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती उषा शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राहुल पाठक शामिल हैं। इसी तरह नगर निगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल एवं उपयंत्री के एस यादव व श्रीमती अभिलाषा बघेल के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए कलेक्टर सिंह ने नगर निगम आयुक्त को पत्र के जरिए निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com