सिंगरौली क्षेत्र में इको-टूरिज्म हेतु एनसीएल ने मप्र पर्यटन के साथ किया एमओयू

रोजगार के साथ पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर सिंगरौली को मिलेगी नई पहचान। सीएमडी एनसीएल पी. के. सिन्हा ने एक बार फिर सिंगरौली क्षेत्र के सतत विकास पर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
सिंगरौली क्षेत्र में इको-टूरिज्म हेतु एनसीएल ने मप्र पर्यटन के साथ किया एमओयू
सिंगरौली क्षेत्र में इको-टूरिज्म हेतु एनसीएल ने मप्र पर्यटन के साथ किया एमओयूPrem N Gupta
Published on
Updated on
2 min read

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपनी सतत एवं दीर्घकालिक विकास की पहल को नया आयाम देते हुये सिंगरौली क्षेत्र के इको-टूरिज्म सर्किट को विकसित करने के उद्देश्य से बुधवार को मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है।

इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल पी. के. सिन्हा ने एक बार फिर सिंगरौली क्षेत्र के सतत विकास पर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने सिंगरौली इको-टूरिज्म सर्किट के विकास के लिए मप्र पर्यटन को अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वासन दिया, जो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के उत्थान में एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (एमपीएसटीडीसी) के प्रबंध निदेशक एस विश्वनाथन ने ज़ोर देते हुए कहा कि पर्यटन के द्वारा कम निवेश से बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होने हर्ष व्यक्त करते हुए एनसीएल को बधाई दी एवं कहा कि इस पहल से मध्य प्रदेश में इको-टूरिज्म सर्किट को बल मिलेगा।

राजीव रंजन मीणा, कलेक्टर सिंगरौली ने इस पहल के लिए एनसीएल व मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का अभिनंदन किया। साथ ही, अपने पूर्ण सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि इससे देश में सिंगरौली को नई पहचान मिलेगी।

कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) आर एन दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस. एस. सिन्हा एवं एनसीएल व एमपीएसटीडीसी, आईआईटी-बीएचयू के अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

एनसीएल के एमपी टूरिज्म के साथ एमओयू से इको-माइन टूरिज्म और इको-पार्क के विकास के अवसर मिलेंगे। साथ ही, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यापार के व्यापक अवसर पैदा होंगे। इस पहल से मध्यप्रदेश राज्य में खनन, वन्य जीवन, सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण एक नए पर्यटन सर्किट का विकास होगा।

इस संबंध में एनसीएल-आईआईटी (बीएचयू) इनक्यूबेशन सेंटर, सिंगरौली आने वाले पर्यटकों के लिए अनुसंधान की सुविधा, जानकारी एकत्र करने, डिजाइन और टूर योजनाओं में सहायक होगा। इस पहल के माध्यम से एनसीएल, राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ सिंगरौली क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को उसके मूल रूप में सहेजते हुए राष्ट्रीय पटल पर प्रतिबिम्बित करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com