मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच भी दुर्घटनाओं की खबर तेजी से बढ़ रही हैं, रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबर तेजी से बढ़ रही हैं, अब मध्यप्रदेश फिर हुआ भीषण सड़क हादसा (Road Accident), इस दर्दनाक हादसे में इंदौर के नेशनल शूटर की माैत हो गई है, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख।
शिवराज ने नेशनल शूटर के निधन पर शोक जताया :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के नेशनल शूटर नमन पालीवाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की हैं। CM शिवराज ने कहा- इंदौर के नेशनल शूटर नमन पालीवाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने का दुःखद समाचार मिला है। मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार के सदस्यों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें। ॐ शांति
वीडी शर्मा ने भी किया ट्वीट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ट्वीट कर कहा- राइफल शूटिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री नमन पालीवाल के धार में हुए सड़क हादसे में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति!
मिली जानकारी के मुताबिक
नमन पालीवाल और एक महिला खिलाड़ी जयपुर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान धार के पास फोरलेन पर गाड़ी बेकाबू होकर टकरा गई, इस हादसे में राष्ट्रीय खिलाड़ी नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला खिलाड़ी घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
आपको बताते चलें कि एमपी में हादसे कम होने के बजाय और बढ़ रहे हैं, लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।