आज मध्यप्रदेश के दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सागर के कजलीवन मैदान से जनसभा को करेंगे संबोधित
हाई लाइट्स
आज मप्र के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे।
पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ सागर जायेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष।
सड़क मार्ग से पीसीसी चीफ और राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचेंगे सागर।
बुंदेलखंड के दलित वोटर्स को साधने का खड़गे ने संभाला मोर्चा।
मध्यप्रदेश में सागर से करेंगे मल्लिकार्जुन शंखनाद।
सागर के कजलीवन मैदान से जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे खड़गे।
National President Mallikarjun Kharge Sagar Visit: सागर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता लगातार दौरा और जनसभाका आयोजन कर रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के बाद मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे (National President Mallikarjun Kharge) सागर के कजलीवन मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश दौरे के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10:45 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे भोपाल से पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के साथ सागर जिले के लिए रवाना होंगे। सड़क मार्ग से दोपहर 12 बजे सागर के कजलीवन मैदान पहुंचेंगे। जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:30 बजे सागर से हेलीकॉप्टर से भोपाल आएंगे। इसके बाद 2:45 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मध्यप्रदेश दौरा काफी अहम माना जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसभा सदर के कजलीवन मैदान में होगी जो नरयावली विधानसभा में आता है। नरयावली विधानसभा (Narayawali Assembly) एससी के लिए आरक्षित सीट है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश के दलित वोटर्स (Dalit Voters) को साधने के लिए मोर्चा संभाला है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।