हाइलाइट्स :
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day 2024)
बालिका दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
सीएम ने कहा- बेटियाँ शिक्षित हों, बड़े सपने देखें और उसे साकार करें
National Girl Child Day 2024: "बेटी है तो कल है" आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है, हर साल 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। "राष्ट्रीय बालिका दिवस" के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई नेताओं ने शुभकामनाएं देते हुए संदेश ये दिया है।
बेटियाँ शिक्षित हों, बड़े सपने देखें और उसे साकार करें: CM
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएम मोहन यादव ने लिखा- "बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देश की समस्त बेटियों के सुखद, समृद्ध और मंगलमय जीवन की मंगलकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! बेटियाँ शिक्षित हों, बड़े सपने देखें और उसे साकार करें; तभी सशक्त, समृद्ध और खुशहाल मध्यप्रदेश के निर्माण का स्वप्न साकार होगा। आइये, हम सभी संकल्प लें कि बेटियों को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे"
मामा होने के नाते सभी बेटियों का जीवन समृद्ध तथा खुशहाल हो, ये मेरा संकल्प है: शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बेटी प्रेम है, करुणा है, शक्ति है बेटी की पूजा ईश्वर की भक्ति है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बेटियों को प्रणाम करता हूं। बेटियों के सारे सपने पूरे हों, वे निरंतर प्रगति करें और देश के विकास को गति दें; यही प्रार्थना! मामा होने के नाते सभी बेटियों का जीवन समृद्ध तथा खुशहाल हो, ये मेरा संकल्प है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश की समस्त बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस विशेष दिवस पर बेटियों के प्रति समाज में जागरूकता एवं उन्हें समान अधिकार दिलाने का संकल्प लें।
वीडी शर्मा
राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ: मंत्री सारंग
मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा- राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ, राष्ट्रीय बालिका दिवस, आइए, हम सब इस दिन को पर्व की तरह मनाएं और बेटियों के स्वाभिमान एवं सशक्तिकरण के संकल्प को दोहराएं। वही नरोत्तम मिश्रा ने लिखा- बेटियां सृष्टि चक्र की महत्वपूर्ण घटक है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिला संरक्षण की दिशा में लिए अभूतपूर्व निर्णय बेटियों को स्वच्छन्द व निर्भय वातावरण प्रदान कर रहे हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बालिकाओं को हार्दिक बधाई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।