भोपाल, मध्यप्रदेश। खतरनाक महामारी कोरोना वायरस के साथ-साथ राजनैतिक जगत में पश्चिम बंगाल चुनाव का भी असर छाया हुआ है, वही इन दिनों मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सिलसिले में आसनसोल और दुर्गापुर इलाके में भाजपा के चुनावी प्रबंधन को संभाल रहे हैं, आज हिंदू नव वर्ष व चैत्र नवरात्र के आगमन पर नरोत्तम मिश्रा ने मैथन के नजदीक कल्याणेश्वरी मंदिर ने पूजा अर्चना की, इस दाैरान मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने देश और भाजपा के मंगल कामना के लिए आशीर्वाद मांगा।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान में कही ये बात
बता दें कि हिंदू नववर्ष पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मां कल्याणेश्वरी से लिया आशीर्वाद, इसके बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने मीडिया से बातचीत की, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि दो मई को मतगणना के दिन पश्चिम बंगाल सरकार से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विदाई हो जाएगी, भाजपा की सरकार बनेगी।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता सरकार की गुंडागर्दी और कटमनी के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा-
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि "जनता का स्नेह अपार, 2 मई भाजपा सरकार" पश्चिम बर्धमान जिले के बाराबनी विस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अरिजीत रॉय जी के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। यहां भाजपा के प्रति जनता का स्नेह देखकर पता चलता है कि 2 मई को बंगाल में भाजपा की सरकार बनना तय है।
आपको बताते चलें कि एक तरफ कोरोना का संकट हावी है तो वहीं दूसरी तरफ किसी न किसी मुद्दे को लेकर राजनैतिक बहस जहां छिड़ी रहती है, इस बीच आज नरोत्तम मिश्रा ने फिर ममता सरकार पर साधा निशाना, नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए 2 मई को ममता राज के खात्मा दावा किया है, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का मानना है कि इस बार बाराबनी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार की मां कल्याणेश्वरी के आशीर्वाद से जीत होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।