विस में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कसा तंज है, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर मिश्रा ने कही ये बात...
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधाSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मंत्रियों और नेताओं की बयानबाजी की खबरें सामने आ रही हैं, इस बीच आज फिर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना, कांग्रेस पर तंज कसने समेत कई मुद्दों पर बयान दिए हैं, नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कही ये बड़ी बात।

मिश्रा ने बयान देते हुए कमलनाथ पर कसा तंज :

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कसा तंज है, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब कमलनाथ को विधानसभा का अनुभव नहीं है, तो वह नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर क्यों बने हुए हैं।

मिश्रा ने किया ट्वीट-

डॉ.मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- कमलनाथ हमेशा बेतुकी बातें ही करते हैं। उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उन्हें संसद का अनुभव है विधानसभा का नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह सवाल उठता है कि उन्हें अब तक विधानसभा का अनुभव नहीं हो पाया है, तो फिर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर क्यों बने हुए हैं। यह जिम्मेदारी किसी आदिवासी नेता को क्यों नहीं सौंपते हैं।

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार सभी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। नरोत्तम मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि बाढ़ग्रस्त जिलों में बनाए गए 237 राहत कैंप की संख्या घटकर अब 137 बची है। प्रभावित लोग राहत शिविरों से अब वापस अपने गांव लौटने लगे हैं, टॉस्क फ़ोर्स की बैठक में प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सर्वे में कोई भी बाढ़ पीड़ित न छूटे।

कोरोना संक्रमण को लेकर बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा :

प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में Corona संक्रमण के 10 नए केस आए हैं, जबकि 12 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर 0.14% और रिकवरी रेट 98.80% है। कल कोरोना के 79,000 हजार टेस्ट हुए हैं। अभी कोरोना के कुल एक्टिव केस 162 हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com