कांग्रेस की बैठक में लिए गए निर्णय पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश : नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि, 2023 का मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ने का फैसला कर कांग्रेस ने संन्यास की उम्र में सेहरा बांधा है।
नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयानPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। सोमवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई, इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि, कांग्रेस पार्टी 2023 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ेगी। कांग्रेस की बैठक में लिए गए इस निर्णय को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जमकर निशाना साधा है। गृहमंत्री ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात...

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि, 2023 का मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कमलनाथ जी के नेतृत्व में लड़ने का फैसला कर कांग्रेस ने संन्यास की उम्र में सेहरा बांधा है, चुनाव के वक्त कमलनाथ की उम्र 77 वर्ष की होगी, इससे समझ में आ रहा है कि भविष्य में किसके नेतृत्व में सड़क पर लड़ने का संकल्प लिया जा रहा है।

विधायक सचिन बिरला की सदस्यता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने नियमानुसार निर्णय लिया है। कांग्रेस विधायक रवि जोशी का आवेदन खारिज होने के साथ शेष विषय स्वतः समाप्त हो जाते हैं।

नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस का मुस्लिमों से वास्ता सिर्फ वोट तक सीमित है : गृहमंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, कांग्रेस का मुस्लिमों से वास्ता सिर्फ वोट तक सीमित है। कांग्रेस के इकलौते मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद जी को आत्मचिंतन करना चाहिए। इफ्तारी करने वाले दिनों में कांग्रेस के नेता मंदिर जा रहे हैं यही तो अच्छे दिन हैं।

कोरोना को लेकर मिश्रा ने दिया बयान

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मात्र सात नए मामले सामने आने के बाद राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दावा किया कि प्रदेश अब इस संक्रमण के मामले में शून्य की ओर बढ़ रहा है। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 07 नए केस आए हैं‌ जबकि 19 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 82 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.10% और रिकवरी रेट 98.70% है।

आगे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्यप्रदेश में पुलिस चयन बोर्ड बनाने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। बता दें, पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली की शिकायतों के बाद पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रदेश शासन का गृह विभाग पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए अलग पुलिस चयन बोर्ड का गठन करने जा रहा है। इस मामले को लेकर मिश्रा ने बयान दिया है। वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, रीवा में एक कार्यक्रम में राष्ट्रविरोधी टिप्पणी करने वाले कव्वाल शरीफ परवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com