भोपाल के ताल में घमंडिया गठबंधन के ताजिए पहली बार में ही विसर्जित हो जाएंगे: गृहमंत्री
हाइलाइट्स:
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का सामने आया बड़ा बयान
एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला
भोपाल के ताल में घमंडिया गठबंधन के ताजिए पहली बार में ही विसर्जित हो जाएंगे
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का दौर तेजी से जारी है। इस बीच अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस को घेरा और कहा- भोपाल के ताल में घमंडिया गठबंधन के ताजिए पहली बार में ही विसर्जित हो जाएंगे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, राजधानी भोपाल के ताल में घमंडिया गठबंधन के ताजिए पहली बार में ही विसर्जित हो जाएंगे। देश को भ्रमित करने वाले विपक्षी दल कभी एक साथ नहीं हो सकते, ये बोलते कुछ हैं,करते कुछ हैं। इमरजेंसी में इंदिरा गांधी जी ने जैसे प्रेस को कुचला था, घमंडिया गठबंधन उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।
विपक्षी गठबंधन पर बोला जुबानी हमला:
बताते चले कि, PM मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पूरे विपक्ष को घेरने की कोशिश की। आज एमपी के सागर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीना रिफाइनरी परिसर में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन किया। पीएम इसके साथ पीएम ने मध्य प्रदेश की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस सनातन ने महात्मा गांधी को प्रेरित किया उसे घमंडिया गठबंधन समाप्त करना चाहता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।