नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Social Media

वरिष्ठ IPS अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना मध्यप्रदेश के नए डीजीपी होंगे : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना होंगे, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज फिर कोरोना के मामले, कांग्रेस पर तंज कसने समेत कई मुद्दों पर बयान जारी किए हैं। कोरोना मामलों की जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 141 नए केस आए हैं‌ जबकि 654 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 2,233 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.41% और रिकवरी रेट 97.80% है। प्रदेश में कल कोरोना के 34,034 टेस्ट किए गए।

प्रदेश के अगले डीजीपी होंगे सुधीर सक्सेना : गृह मंत्री

मध्यप्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना होंगे, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को ये जानकारी दी, सक्सेना 1987 बैच के वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी हैं। वे अभी तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे, मौजूदा डीजीपी विवेक जौहरी कल चार मार्च को सेवानिवृत हो रहे हैं।

BJP में कांग्रेस की तरह कार्यकर्ताओं को सिर्फ मतलब से याद नहीं किया जाता : मिश्रा

आगे नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- माननीय मुख्यमंत्री सदैव से जनप्रतिनिधियों के साथ सहज भाव से बैठकर संवाद करते हैं, यह राजनीति में उनकी आत्मीयता‌ और उदारता है, भाजपा में कांग्रेस की तरह कार्यकर्ताओं को सिर्फ मतलब से याद नहीं किया जाता है।

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज :

कमलनाथ पर तंज कसते हुए सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले कमलनाथ जी से निवेदन है कि प्रतिनिधि मंडल जनसेवा के काम के लिए बनाएं, धर्म पर राजनीति के लिए नहीं। महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने भी स्वयं कहा है कि धर्म के कार्य में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

आगे, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के 454 लोगों की सूची विदेश मंत्रालय ने प्रदेश के गृह विभाग को भेजी है। इनमें से 202 बच्चे प्रदेश वापस आ चुके हैं, 454 परिवारों में से 430 परिवार से पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार संपर्क में है। भोपाल और रायसेन की रहने वाली शिवानी सिंह और सुचि शर्मा के परिजनों ने बताया है कि दोनों बेटियां‌ यूक्रेन के खारकीव शहर से पड़ोसी देश पहुंच गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com