नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयानSocial Media

सरकार ने जेलों में बंद 21 हजार सश्रम कारावास से दंडित बंदियों के पारिश्रमिक की राशि में की वृद्धि: डॉ. मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए बताया कि कुशल बंदियों को 154 और अकुशल बंदियों को 92 मिलेंगे।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रंगों और भाईचारे के त्यौहार रंगपंचमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बयान जारी किये है और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, कुशल कैदियों की मजदूरी 120 रु. से बढ़ा दी गई है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, सरकार ने जेलों में बंद 21 हजार सश्रम कारावास से दंडित बंदियों के पारिश्रमिक की राशि में वृद्धि की है। पहले कुशल बंदियों को ₹120 और अकुशल बंदियों को ₹72 दिए जा रहे थे। जिसे बढ़ाकर कुशल बंदियों को ₹154 और अकुशल बंदियों को ₹92 मिलेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

वही बयान देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस के राजभवन घेरने के ऐलान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है। उनके प्रदेशाध्यक्ष चार दिन से दुबई में बैठकर इस आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, इससे ही इसकी गंभीरता का पता चलता है। कांग्रेस के पुराने आंदोलन की तरह ही इस आंदोलन का हश्र होगा।

कांग्रेस कभी अपने आंदोलन और कार्यक्रमों को लेकर गंभीर नहीं रहती है। कांग्रेस के इस प्रदर्शन का हाल भी पहले के प्रदर्शनों जैसा होगा।

नरोत्तम मिश्रा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com