गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयानSocial Media

कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दे देना चाहिए इस्तीफा, नरोत्तम मिश्रा का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, कमलनाथ ने अपने विधायकों के ईमान पर सवाल उठाया तो उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर क्रॉस वोटिंग कर दी।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने विधायकों के ईमान पर सवाल उठाया तो उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर क्रॉस वोटिंग कर दी।

आज संवाददाताओं से चर्चा के दौरान डॉ. मिश्रा ने कहा

राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग के मुद्दे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज किया है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि, कमलनाथ के विधायकों ने पहले उनका साथ छोड़ा तो सत्ता चली गई, दुबारा छोड़ा तो साख चली गई और अब क्रॉस वोटिंग से ‘नाक’ भी चली गई। मिश्रा ने कहा कि, ये जर्जर होती कांग्रेस के लिए आखिरी कील थी। पूरे देश में 2 राज्यों में इतने बड़े स्तर पर क्रॉस वोटिंग हुई है जिनमें MP भी एक है। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने मांग की है कि इतनी हार के बाद अब तो कमलनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिये।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- राष्ट्रपति चुनाव में कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों के ईमान पर सवाल उठाकर उनको बिकाऊ बता दिया था। इसलिए अंतरात्मा की आवाज पर कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी। जर्जर होती कांग्रेस में यह आखिरी कील थी। कमलनाथ जी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

कमलनाथ आप खुद जनप्रतिनिधि है, इसलिए जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना सीखें।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

कोरोना मामलों की जानकारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 219 नए केस आए हैं, वहीं 217 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1434, संक्रमण दर 2.67% और रिकवरी रेट 98.60% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com