गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राSudha Choubey - RE

गंगा जमुना स्कूल पर अतिक्रमण की कार्रवाई से बौखला गए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह: गृहमंत्री

भोपाल, मध्यप्रदेश: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, दमोह में बेटियों को जबरन हिजाब पहनाने और धर्मांतरण करवाने वाले स्कूल पर अतिक्रमण की कार्रवाई से कांग्रेस नेता बौखला गए हैं।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। दमोह के गंगा जमुना स्कूल का अवैध अतिक्रमण नगर पालिका द्वारा देर रात तक हटाया गया इसके बाद काम रोक दिया गया वही बुधवार सुबह फिर से नगर पालिका के द्वारा यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस बीच एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, दमोह में बेटियों को जबरन हिजाब पहनाने और धर्मांतरण करवाने वाले स्कूल पर अतिक्रमण की कार्रवाई से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बौखला गए हैं। बता दें, दमोह के स्कूल में हिन्दू बच्चों को हिजाब पहनाने, उन्हें जबरिया नमाज पढ़वाने और उनके हिन्दू धर्म के प्रतीक चिन्हों को हटाए जाने की जानकारी सामने आने के बाद इस स्कूल में जांच शुरु की गई थी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद इस मामले में कड़ाई से जांच शुरु की गई। पिछले दो दिन से इस स्कूल के अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई लगाातार जारी है।

ऐसे में कल नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा था कि, दमोह के स्कूल पर आज भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी रहेगी, हिजाब पहनाना, कलावा उतरवाना और दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करना भोलापन नहीं बल्कि निंदनीय कृत्य कहलाता है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करना भोलापन नहीं बल्कि निंदनीय कृत्य कहलाता है: गृहमंत्री

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना :

कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्यप्रदेश की कई सीटों पर कांग्रेस के पास प्रत्याशी ही नहीं हैं, इसलिए कांग्रेस अन्य दलों के साथ सीटों को लेकर समझौता कर रही है। इसके अलावा बयान देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को सनातन धर्म और संतों का अपमान करने की आदत हो चुकी है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा लव जिहाद को लेकर बेटियों को दिए गए संस्कार की बात तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले कांग्रेस के नेताओं को अखर गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com