मैं समझता हूं कि आज शाम तक चुनाव स्थगित हो जाना चाहिए : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का सामने आया बड़ा बयान, कही ये बात...
नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान
नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बैठक में कहा कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) कराने या नहीं कराने का निर्णय कानूनी सलाह लेने के बाद किया जाएगा। इधर, मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान दिया है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान :

पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव के विषय में अब तक जारी प्रक्रिया को लेकर कहा- मैं समझता हूं कि आज शाम तक चुनाव स्थगित हो जाना चाहिए।

आज सुबह ही नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर फिर तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- भारतीय जनता पार्टी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चुनाव कराने के पक्ष में थी, लेकिन कांग्रेस की गलती की वजह से पंचायत चुनाव रुके। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस ने जानबूझकर ‌पिछड़ा वर्ग को‌ पंचायत ‌चुनाव में भागीदारी करने से रोका। हार के ‌डर से‌ कांग्रेस कोर्ट में पहुंची जिसके कारण चुनाव प्रक्रिया से OBC वर्ग को बाहर होना पड़ा। भाजपा सरकार सभी‌ वर्गों को‌ साथ‌‌ में लेकर पंचायत चुनाव कराने के पक्ष में थी।

नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान
डॉ. मिश्रा का बयान- कांग्रेस की गलती की वजह से रुके मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव

बताते चलें कि, रविवार को CM की अध्यक्षता में हुई बैठक में मध्य प्रदेश कैबिनेट ने पंचायत चुनाव अधिनियम के तहत पिछले महीने जारी अध्यादेश को निरस्त कर दिया, साथ ही संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजे जाने को मंजूरी दी। राज्यपाल द्वारा इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाने के बाद सरकार मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग इन चुनावों को निरस्तीकरण के लिए निर्देश दी सकती है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर: CM कैबिनेट की बैठक में लिया गया यह फैसला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com